trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02094885
Home >>Muslim World

Pakistan Attack: इस्माइल खान जिले में पुलिस स्टेशन पर हमला, 10 पुलिकर्मी की मौत

Khyber Pakhtunkhwa, Dera Ismail Khan Attack: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों की जान चली गई है, वहीं 6 बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
Pakistan Attack: इस्माइल खान जिले में पुलिस स्टेशन पर हमला, 10 पुलिकर्मी की मौत
Sami Siddiqui |Updated: Feb 05, 2024, 09:40 AM IST
Share

Khyber Pakhtunkhwa, Dera Ismail Khan Attack: पाकिस्तान में आए दिन हमले होते रहते हैं. खैबर पख्तूनख्वा ऐसा इलाका है जहां आतंकी सबसे ज्यादा एक्टिव हैं और हमलों को अंजाम देते रहते हैं. हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में ही ईरान ने मिसाइल से हमला भी किया था. अब बीती रात इलाके के खान इस्लमाइल जिले में एक पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ है, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और 6 घायल हुए हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

इस हमले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि यह हमला भारी हथियारों के साथ रात 3 बजे तेहसील दरबान में हुआ था. घायलों को डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को चारों ओर से घेर लिया था और फायरिंग की थी. इस दौरान ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया गया. जिसमें पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, लेकिन रात के अंधेरे में भाग निकले. पुलिस के मुताबिक, बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और भाग रहे आतंकवादियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, जबकि क्विक रेसपॉन्स फोर्स अतिरिक्त बल के साथ पहुंच गई है. मरने वाले जवानों की जनाजे की नमाज पुलिस लाइन में ही कराई जाएगी. यह हमला किस संगठन ने किया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

बता दें, खैबर पख्तूनख्वा इलाके में आतंकी काफी एक्टिव है और पुलिसकर्मियों और लोगों को निशाना बनाते रहते हैं. एक हफ्ते पहले ही आतंकियों ने एक सिक्योरिटी चेक पोस्ट पर हमला किया था, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी. यह हमला 23 जनवरी को हुआ था. आतंकियों ने दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे दिखान जिले में अबा शहीद चेक पोस्ट पर हमला किया था.

Read More
{}{}