trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02828213
Home >>Muslim World

ईरान-इजरायल युद्ध के बाद पहली बार नजर आए सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई

Iran News: ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद सुप्रीम लीडर खामेनेई के सिर्फ वीडियो और कुछ सोशल मीडिया पोस्ट ही सामने आए थे. ऐसे में खामेनेई को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे थे.

Advertisement
ईरान-इजरायल युद्ध के बाद पहली बार नजर आए सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई
Tauseef Alam|Updated: Jul 06, 2025, 09:44 AM IST
Share

Iran News: ईरान-इजरायल के 12 दिन तक चले संघर्ष और फिर युद्धविराम के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई शनिवार को पहली बार जनता के सामने आए. खामेनेई ने धार्मिक कार्यक्रम में मौजूदगी दर्ज कराई. इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर 24 जून को हो गया था, लेकिन 86 साल के खामेनेई लंबे वक्त तक सामने नहीं आए थे. जब मुहर्रम के जुलूस में उन्हें देखा गया, तो समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इस बीच खामेनेई ने हाथ हिलाकर और सिर झुकाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया.

'लब्बैक या हुसैन' के लगे नारे
हालांकि, खामेनेई ने जनता की उम्मीदों के मुताबिक मंच से उन्हें कोई संदेश नहीं दिया. यहां नमाजियों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया. यह शिया मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. खामेनेई इस समारोह के दौरान काले रंग के कपड़ों में नजर आए. समारोह में उपस्थित लोगों ने इस दौरान 'लब्बैक या हुसैन' के नारे लगाए.

सियासी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अयातुल्ला अली खामेनेई की सार्वजनिक तौर पर मौजूदगी उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है, जो उनके विरोधियों के लिए एक संदेश भी है. इस मौजूदगी के साथ खामेनेई ने संदेश दिया है कि संघर्ष के बावजूद ईरान स्थिर और सक्रिय है. 

कहां थे सुप्रीम लीडर
ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद सुप्रीम लीडर खामेनेई के सिर्फ वीडियो और कुछ सोशल मीडिया पोस्ट ही सामने आए थे. ऐसे में खामेनेई को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे थे. माना जा रहा था कि खामेनेई दोनों देशों के बीच संघर्ष के दौरान बंकर में थे. इस बीच उन्होंने रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के जरिए ही जनता से संवाद किया था. ईरानी प्रशासन बार-बार खामेनेई के स्वस्थ होने का दावा करता रहा.

ईरान-इजरायल हिंसा में 900 नागरिकों की हुई थी मौत
ईरान की न्यायपालिका के अनुसार इजरायल के साथ 12 दिनों तक चले इस संघर्ष में 900 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. अमेरिका की ओर से किए गए हमलों से ईरान की न्यूक्लियर फैसिलिटी को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इस हमले में ईरान की न्यूक्लियर फैसिलिटी कितनी क्षतिग्रस्त हुई है.

Read More
{}{}