trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02754119
Home >>Muslim World

BLA के हमलों से दहल गया है पाकिस्तान, 71 हमलों की ली जिम्मेदारी; कहा- 'खून से सना है इस्लामाबाद का इतिहास'

Pakistan News: पाकिस्तान पर कपट और धोखे का आरोप लगाते हुए बीएलए ने कहा कि इस्लामाबाद अपनी युद्ध नीति को शांति और भाईचारे की बातों के पीछे छुपाता है. इसके साथ ही BLA 71 हमलों की जिम्मेदारी ली है.

Advertisement
BLA के हमलों से दहल गया है पाकिस्तान, 71 हमलों की ली जिम्मेदारी; कहा- 'खून से सना है इस्लामाबाद का इतिहास'
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 12, 2025, 12:22 PM IST
Share

Pakistan News: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 51 से ज्यादा स्थानों पर 71 हमलों की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने हमले वाली जगह को "बलूचिस्तान ऑक्यूपाइड" बताया है. बीएलए ने एक बयान में चेतावनी दी कि दक्षिण एशिया में नया आदेश अनिवार्य हो गया है और क्षेत्र में बड़े बदलाव होने वाले हैं.

BLA ने विदेशी ताकतों का हाथ होने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के रणनीतिक परिदृश्य में एक गतिशील और निर्णायक पक्ष है. इन हमलों में पाकिस्तानी सैन्य काफिलों, खुफिया केंद्रों और खनिज परिवहन कार्यों को निशाना बनाया गया, ताकि इस संसाधन-संपन्न प्रांत पर इस्लामाबाद के नियंत्रण को चुनौती दी जा सके. 

बीएलए ने कहा, "हम इस विचार को सिरे से खारिज करते हैं कि बलोच राष्ट्रीय प्रतिरोध किसी देश या शक्ति का प्रॉक्सी है." उन्होंने आगे कहा, "बीएलए न तो मोहरा है और न ही मूक दर्शक. हमें इस क्षेत्र के वर्तमान और भविष्य के सैन्य, राजनीतिक और रणनीतिक गठन में अपना उचित स्थान प्राप्त है और हम अपनी भूमिका से पूरी तरह वाकिफ हैं."

पाकिस्तान पर संगीन इल्जाम
पाकिस्तान पर कपट और धोखे का आरोप लगाते हुए बीएलए ने कहा कि इस्लामाबाद अपनी युद्ध नीति को शांति और भाईचारे की बातों के पीछे छुपाता है. बीएलए ने कहा, "पाकिस्तान की हर शांति, युद्धविराम और भाईचारे की बात सिर्फ एक छलावा, युद्ध रणनीति और अस्थायी चाल है." उन्होंने भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की "धोखेबाज शांति की बातों" में न फंसने की चेतावनी दी. BLA ने पाकिस्तान को "एक ऐसा देश" बताया, "जिसके हाथ खून से सने हैं और जिसका हर वादा खून से लथपथ है."

जानें बीएलए के प्रवक्ता ने क्या कहा?
बीएलए के प्रवक्ता जींद बलूच ने कहा कि हाल के हमले केवल विनाश के लिए नहीं थे, बल्कि युद्धक्षेत्र में तैयारियों को परखने के लिए किए गए थे. उन्होंने कहा, "इस सप्ताह की शुरुआत में भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चरम के दौरान बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना के लिए एक नया मोर्चा खोल दिया. बीएलए ने कब्जे वाले बलोचिस्तान में 51 से ज्यादा स्थानों पर 71 समन्वित हमले किए, जो कई घंटों तक चले." उन्होंने आगे कहा, "इन हमलों का उद्देश्य सिर्फ दुश्मन को नष्ट करना नहीं था, बल्कि सैन्य समन्वय, जमीनी नियंत्रण और रक्षात्मक स्थिति की जांच करना था, ताकि भविष्य के संगठित युद्ध के लिए तैयारियों को मजबूत किया जा सके."

बलूच लिबरेशन आर्मी के हमले से दहला पाकिस्तान
BLA के बयान में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर भी तीखा हमला किया गया और उस पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को बढ़ावा देने का इल्जाम लगाया गया. बयान में कहा गया, "पाकिस्तान न सिर्फ वैश्विक आतंकवादियों के लिए प्रजनन स्थल रहा है, बल्कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआईएस जैसे घातक आतंकवादी समूहों के राज्य प्रायोजित विकास का केंद्र भी रहा है." उन्होंने कहा, "आईएसआई इस आतंकवाद के पीछे का नेटवर्क है और पाकिस्तान हिंसक विचारधारा वाला परमाणु राज्य बन गया है."

BLA ने दी अल्टीमेटम
बीएलए ने वैश्विक समुदाय, खासकर भारत, से राजनीतिक, कूटनीतिक और रक्षा सहायता की अपील की. बयान में कहा गया, "अगर हमें विश्व, विशेष रूप से भारत से राजनीतिक, कूटनीतिक और रक्षा सहायता मिले, तो बलूच राष्ट्र इस आतंकी राज्य को खत्म कर सकता है." बीएलए ने कहा कि ऐसी सहायता "शांतिपूर्ण, समृद्ध और स्वतंत्र बलूचिस्तान" का रास्ता खोल सकती है. बीएलए ने गंभीर चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान का मौजूदा रवैया वैश्विक खतरा है. उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान को बर्दाश्त किया जाता रहा, तो आने वाले सालों में इस राज्य का अस्तित्व पूरे विश्व के लिए विनाशकारी हो सकता है."

कॉपी -आईएएनएस

Read More
{}{}