trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02636996
Home >>Muslim World

Bangladesh: रिहा हुई बांग्लादेश की दोनों एक्ट्रेस शॉन और सबा: इसलिए किया गया था गिरफ्तार

Bangladesh News: बांग्लादेश में दो मशहूर एक्ट्रेसेस मेहर अफरोज शॉन और सोहाना सबा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब उन्हें रिहा कर दिया गया है. एक एक्ट्रेस के घर में आग लगा दी गई.

Advertisement
Bangladesh: रिहा हुई बांग्लादेश की दोनों एक्ट्रेस शॉन और सबा: इसलिए किया गया था गिरफ्तार
Siraj Mahi|Updated: Feb 08, 2025, 08:46 AM IST
Share

Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही उठापटक का माहौल है. अब यहां मोहम्मद यूनुस की सरकार है. ऐसे में यहां पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्ती हो रही है. हाल ही में बांग्लादेश की दो एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन और सोहाना सबा को गुरुवार को हिरासत में लिया गया, इसके बाद उन्हें शुक्रवार को रिहा कर दिया गया.

रिहा की गई एक्ट्रेसेज
बताया जाता है कि दोनों एक्ट्रेसेज को देश के खिलाफ काम करने के इल्जाम में हिरासत में लिया गया था. डीएमपीक डिप्टी कमिश्नर ने बांग्लादेशी मीडिया से बताया कि पूछताछ के बाद उन दोनों को रिहा कर दिया गया.

मां बाप राजनीति में रहे एक्टिव
जानकारी के मुताबिक अफरोज शॉन के वालिद मोहम्मद अली ने पिछले साल 12वें संसदीय चुनाव से पहले जमालपुर-4 (सदर) निर्वाचन इलाके के लिए अवामी लीग से नामांकन किया था. उनकी मां बेगम तहुरा अली 1996-2001 और फिर 2009-2014 तक औरतों के लिए रिजर्व सीट से सांसद भी रहीं.

यह भी पढ़ें: Bangladesh News: अब तो हद हो गई, मेहर अफरोज के बाद एक और एक्ट्रेस सोहाना सबा गिरफ्तार

शक की बुनियाद पर गिरफ्तार हो रहे नेता
अफरोज शॉन को जमालपुर में मौजूद उनके गांव से क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया. इसके बाद सोहाना सबा को भी हिरासत में लिया गया. दोनों पर राज्य के खिलाफ काम करने का इल्जाम लगाया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने कई मशहूर हस्तियों को इसलिए गिरफ्तार किया कि उनके ऊपर राज्य के खिलाफ साजिश रचने के इल्जाम थे. इल्जाम है कि यूनुस सरकार अवामी लीग के लोगों को शक की बुनियाद पर गिरफ्तार कर रही है. यह भी इल्जाम हैं कि यहां भीड़ ने अवामी लीग के नेताओं के घरों को आग के हवाले किया.

एक्ट्रेस के घर में लगाई आग
जैसे ही बांग्लादेशी मीडिया में ये खबर आई कि शॉन पर राज्य के खिलाफ साजिश रचने का इल्जाम है तो भीड़ ने उनके घर को आग लगा दी. जब भीड़ ने उनके घर को आग लगा दी इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. बताया जाता है कि भीड़ ने जो एक्ट्रेस के घर पर आग लगाई इसके बाद उन पर कार्रवाई की कोई खबर नहीं है. ऐसे में जानकार मानते हैं कि बांग्लादेश में लॉ एंड आर्डर ठीक से काम नहीं कर रहा है.

Read More
{}{}