trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02604402
Home >>Muslim World

इस शख्स ने भारत विरोधी ताकतों को दिया था 10 ट्रक हथियार; अब बांग्लादेश ने किया बरी

Bangladesh News: बांग्लादेश सरकार ने उस शख्स को बरी कर दिया जो 10 ट्रक हथियार की तस्करी करने के इल्जाम में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. वह एक वक्त बांग्लादेश की सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

Advertisement
इस शख्स ने भारत विरोधी ताकतों को दिया था 10 ट्रक हथियार; अब बांग्लादेश ने किया बरी
Siraj Mahi|Updated: Jan 16, 2025, 09:18 PM IST
Share

Bangladesh News: बांग्लादेश के पूर्व मंत्री लुत्फोज्जमां बाबर, जो भारत के पूर्वोत्तर में उग्रवाद को बढ़ावा देने के लिए हथियारों की तस्करी के मामले में अहम मुल्जिमों में से एक हैं, को गुरुवार को ढाका की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया. यह मुहम्मद यूनुस के कयादत वाली अंतरिम सरकार का एक और विवादास्पद कदम है. विश्लेषकों का मानना ​​है कि इससे संकटग्रस्त देश में कट्टरपंथी तत्वों को और बढ़ावा मिलेगा. 

सरकार में था ऊंचा पद
बाबर साल 2004 में खालिदा जिया की कयादत वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP)-जमात-ए-इस्लामी गठबंधन सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने साल 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर ग्रेनेड हमला किया था. उन्होंने चटगांव के रास्ते प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) को 10 ट्रक हथियार और गोला-बारूद की तस्करी की. यह संगठन असम को भारत से अलग करने की कोशिश में है. इन दोनों मामलों में शामिल होने के लिए बाबर को गिरफ्तार किया गया.

इस तरह शुरू हुई रिहाई की प्रक्रिया
शस्त्र अधिनियम और विशेष अधिकार अधिनियम के तहत जेल में बंद, बाबर यूनुस की कयादत वाली सरकार के सत्ता में आने से पहले मृत्युदंड और आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. पिछले साल अगस्त में हसीना सरकार के पतन के बाद कई मामलों में उसे बरी करने की प्रक्रिया शुरू की. पिछले महीने, बाबर और छह दूसरे को विशेष अधिकार अधिनियम मामले में उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया था, जबकि ULFA प्रमुख परेश बरुआ की सजा को मृत्युदंड से घटाकर आजीवन कारावास कर दिया गया था. इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए, कई बांग्लादेशियों ने इसे "एक और शर्मनाक कृत्य" करार दिया.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशियों के खिलाप मुंबई पुलिस सख्त; गिरफ्तार किए 26 बांग्लादेशी

बांग्लादेश सरकार पर संगीन इल्जाम
लोगों ने इल्जाम लगाया कि बांग्लादेश में न्यायपालिका अब बीएनपी को बचाने के लिए "मात्र उपकरण" बनकर रह गई है. बांग्लादेश स्टूडेंट्स लीग के अध्यक्ष हुसैन सद्दाम ने एक्स पर लिखा, "10 ट्रक हथियार बरामदगी मामले में लुत्फोज्जमान बाबर और अन्य को हाई कोर्ट की तरफ से बरी करना दक्षिण एशिया के सबसे बड़े हथियार बरामदगी में से एक में उनकी संलिप्तता के भारी सबूतों की अनदेखी करता है. जो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे थे. यह (फैसला) इस आशंका को तस्तीक करता है कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता दशकों में सबसे कमजोर स्थिति में है."

बरी हुआ बाबर
इस सप्ताह की शुरुआत में, बाबर को '10 ट्रक हथियार बरामदगी मामले' में भी बरी कर दिया गया था, जिससे सभी कानूनी बाधाएं दूर हो गईं और गुरुवार को 17 साल बाद उसकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया. बांग्लादेश के रसातल में जाने के साथ ही, यूनुस सरकार पर देश में इस्लामी ताकतों को खुली छूट देने का आरोप लगाया गया है. 

Read More
{}{}