trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02722884
Home >>Muslim World

सैकड़ों मुसाफिरों को बनाया बंधक, सेना पर किया हमला; पाक के लिए मुसीबत बना है ये आतंकी संगठन

Pakistan News: BLA ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के साथ उसके कथित सहयोग और बलूच समुदाय के खिलाफ कार्रवाई के कारण वह कुछ समय से उनकी निगरानी सूची में था. 

Advertisement
सैकड़ों मुसाफिरों को बनाया बंधक, सेना पर किया हमला; पाक के लिए मुसीबत बना है ये आतंकी संगठन
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 19, 2025, 01:47 PM IST
Share

Pakistan News: बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों पर एक के बाद एक 4 हमले हुए. इन हमलों में सेना के कई जवान मारे गए और कई जख्मी हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. BLA ने खुद बयान जारी कर इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. BLA ने कहा कि ये हमले पाकिस्तानी सेना की इलाके में बढ़ती मौजूदगी और खुफिया गतिविधियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई हैं.

पहला हमला केच जिले के दश्त इलाके में हुआ, जहां सेना के बम निरोधक दस्ते को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट गया. इस धमाके में एक सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए. दूसरी घटना नसीराबाद जिले के नोटल इलाके में हुई, जहां बीएलए लड़ाकों ने एक अस्थायी चौकी बनाकर दो घंटे तक आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली. स्थानीय पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बीएलए लड़ाकों ने फायरिंग शुरू कर दी.

कहां-कहां हुआ धमाका
वहीं, तीसरा हमला तुर्बत शहर में स्टार प्लस मार्केट के पास हुआ. यहां बीएलए ने पाकिस्तानी सेना की चेकपोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि, इस हमले में कितने लोग घायल हुए, इसकी स्वतंत्र रूप से तस्दीक नहीं हो पाई है. सबसे गंभीर हमला नोश्की जिले के कादिराबाद इलाके में हुआ, जहां बीएलए ने नकीबुल्लाह नाम के शख्स की हत्या कर दी. संगठन का दावा है कि वह पाकिस्तानी सेना के लिए खुफिया एजेंट के तौर पर काम कर रहा था, हालांकि अब वह सेना का हिस्सा नहीं रहा. उस पर स्थानीय युवाओं की जबरन भर्ती और लोगों को गायब करने का भी इल्जाम है.

बलूच लिबरेशन आर्मी ने दी चेतावनी
BLA ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के साथ उसके कथित सहयोग और बलूच समुदाय के खिलाफ कार्रवाई के कारण वह कुछ समय से उनकी निगरानी सूची में था. समूह ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी सेना की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहायता करने वाला कोई भी व्यक्ति उनकी खुफिया शाखा, ZIRAB की निगरानी में रहेगा और उसे इसी तरह के परिणाम भुगतने होंगे. ये हमले बलूचिस्तान में चल रहे तनाव और संघर्ष को रेखांकित करते हैं, जहां समूह लंबे समय से स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं और पाकिस्तानी राज्य पर व्यवस्थित उत्पीड़न और क्षेत्र के संसाधनों के शोषण का इल्जाम लगाते हैं. 

Read More
{}{}