trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02647145
Home >>Muslim World

Syria के मिलिट्री एयरपोर्ट पर तीन धमाके, इजराइल पर शक

Syria Military Airport Blast: सीरिया के मिलिट्री एयरपोर्ट पर तीन ब्लास्ट हुए है. आशंका जताई जा रही है कि यह ब्लास्ट इजराइल के जरिए किए गए हैं. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Syria के मिलिट्री एयरपोर्ट पर तीन धमाके, इजराइल पर शक
Sami Siddiqui |Updated: Feb 15, 2025, 12:13 PM IST
Share

Syria Military Airport Blast: अल मायादीन ने बताया कि दक्षिणी सीरिया के एक सैन्य हवाई अड्डे पर तीन विस्फोट हुए हैं. यह घटना सुवेदा गवर्नरेट के शाहबा जिले के खलखलाह इलाके में एक सैन्य हवाई अड्डे पर हुई है. विस्फोटों की वजह अभी तक ज्ञात नहीं है और भी डिले सामने नहीं आ पाई है कि इस घटना में कितने लोगों की जान गई है. माना जा रहा है कि यह हमले इजराइल के जरिए किया गए हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पहले इजराइल ने किया था हमला

इससे पहले रविवार को इजराइल ने सीरिया में एयरस्ट्राइक किया था. सीरियाई मीडिया के अनुसार, दक्षिणी सीरिया के स्वीदा प्रांत में खालखाला एयर बेस पर रविवार दोपहर हवाई हमला हुआ था. यह हमला आईडीएफ के जरिए देश में हमास के हथियार डिपो पर हमला करने के ठीक एक दिन बाद हुआ था.

एयरपोर्ट के पास धमाके

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई अड्डे पर विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई थीं, साथ ही लड़ाकू विमानों की आवाज़ भी सुनी गई. ईरान समर्थक इराकी समाचार एजेंसी सबरीन न्यूज़ ने भी घटनास्थल पर विस्फोटों की सूचना दी थी, और हमले के लिए इज़राइल को ज़िम्मेदार ठहराया था.

इजराइल क्यों कर रहा है सीरिया पर हमले

शनिवार को, आईडीएफ ने पुष्टि की कि उसने सीरिया में हमास के हथियार गोदाम पर हमला किया है, और दावा किया कि वहां रखे गए हथियार "इज़राइली सेना के खिलाफ़ आतंकवादी अभियानों में इस्तेमाल के लिए थे.

सेना को मिली थी खुफिया जानकारी

सेना के मुताबिक, यह हमला दक्षिणी सीरिया के डेर अली इलाके में हुआ था, जिसे आईडीएफ की उत्तरी कमान से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया था. इस बीच, सीरियाई सूत्रों ने दमिश्क के बाहरी इलाके में ताल अल-मनिया क्षेत्र में अतिरिक्त इज़रायली हमलों की जानकारी दी थी.

Read More
{}{}