trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02741742
Home >>Muslim World

BSF Capture Pak Ranger: भारतीय सेना ने बॉर्डर से पाक रेंजर को पकड़ा, जानें पूरा मामला

BSF Capture Pak Ranger: भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने राजस्थान भारत पाकिस्तान सीमा से एक पाक रेंजर को हिरासत में लिया है. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के रेंजर को हिरासत में लिया था.

Advertisement
BSF Capture Pak Ranger: भारतीय सेना ने बॉर्डर से पाक रेंजर को पकड़ा, जानें पूरा मामला
Sami Siddiqui |Updated: May 04, 2025, 03:32 PM IST
Share

BSF Capture Pak Ranger: बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) ने शनिवार को राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब करीब दो हफ्ते पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज़्यादातर टूरिस्ट थे.

बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा

बताया जा रहा है कि पकड़े गए पाकिस्तानी रेंजर को बीएसएफ की राजस्थान फ्रंटियर ने अपनी हिरासत में लिया है. इससे पहले 23 अप्रैल को बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को पंजाब में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास पाकिस्तानी रेंजरों ने पकड़ लिया था. भारत की ओर से कड़ा विरोध जताने के बावजूद अब तक पाकिस्तान ने उन्हें वापस नहीं सौंपा है.

पहलगाम हमले के बाद हालात संजीदा

बता दें, पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात संजीदा बने हुए हैं. भारत ने सिंद्धू वॉटर ट्रीटी को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन, हाई कमीशन में कर्मचारियों की कमी, पाकिस्तान नेशनल्स की वापसी और व्यापार पर रोक जैसे फैसले लिए हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था और बाद में भारत ने भी ऐसा ही फैसला लेते हुए पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था.

शहबाज बोले करा लो जांच

दोनों देशों के बीच फिलहाल तनाव का माहौल है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वह भारत के साथ इस हमले की जांच में पूरा सपोर्ट करने वाला है. वहीं, अमेरिका ने शहबाज को झटका देते हुए कहा है कि उन्हें पहलगाम में हुए हमले की निंदा करनी चाहिए थी. भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ फैसले ले रहा है.

Read More
{}{}