trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02627748
Home >>Muslim World

बुरे हैं मुस्लिम देश सूडान के हालात; ताजा हमले में 54 लोगों की गई जान

Sudan News: सूडान के खार्तूम में सेना और RSF के दरमियान संघर्ष हुआ है. हमले में जिन लोगों की जान गई है, उनकी तादाद बढ़ कर 54 हो गई है. सूडान में साल 2023 से ही सेना और RSF में तनाव जारी है.

Advertisement
बुरे हैं मुस्लिम देश सूडान के हालात; ताजा हमले में 54 लोगों की गई जान
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 02, 2025, 09:53 AM IST
Share

Sudan News: सूडान की राजधानी ख़ार्तूम के उत्तर में मौजूद ओमडुरमैन शहर में अर्धसैनिक बल रेपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) की तरफ से भयानक हमला हुआ. हमलों में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी तादाद बढ़कर 54 हो गई है. सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी तस्दीक की है. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सबरीन बाजार में हुए इस हमले में 158 लोग घायल भी हुए हैं. मंत्रालय ने आम नागरिकों पर किए गए इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनों का उल्लंघन है.

हमले से हुआ भारी नुकसान
सूडान के सूचना मंत्री और सरकारी प्रवक्ता खालिद अली अलीसिर ने भी इस हमले की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह हमला नागरिकों के लिए विनाशकारी रहा और इससे व्यक्तिगत और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. ओमडुरमैन के अल-नाओ अस्पताल के एक डॉक्टर ने सिन्हुआ को बताया कि हालत बेहद गंभीर है. अस्पताल को खून देने वालों और दवाओं की सख्त जरूरत है.

यह भी पढ़ें: सूडान में 20 महीने से जारी गृह युद्ध होगा समाप्त! सेना का बड़ा ऐलान

रिहाईशी इलाके मुतासिर
ओमडुरमैन में एक सिन्हुआ के रिपोर्टर के मुताबिक, इस गोलाबारी में बाजार के पास के रिहायशी इलाके भी प्रभावित हुए. हालांकि, आरएसएफ की तरफ से अब तक इस हमले पर कोई बयान नहीं आया है. सूडानी सेना (SF) का कहना है कि RSF, ख़ार्तूम राज्य के बहरी शहर से करारी इलाके पर लगातार हमले कर रही है. यह ओमडुरमैन का एकमात्र इलाका है जो अभी भी पूरी तरह सेना के नियंत्रण में है और घनी आबादी वाला है.

सेना और RSF में संघर्ष
खार्तूम में हाल ही में एसएएफ और आरएसएफ के बीच सैन्य टकराव तेज हो गया है. गौरतलब है कि सूडान में अप्रैल 2023 से ही सेना (एसएएफ) और RSF के बीच भीषण संघर्ष जारी है. इस संघर्ष में अब तक 29,683 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं.

Read More
{}{}