Owaisi on Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद हुई मौतों पर संवेदना जाहिर करते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को इस त्रासदी की जांच आजाद, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी से कराने की मांग की है.
हैदराबाद के लोकसभा सांसद ने एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय रेलवे की सिस्टामेटिक फेलियर की आजाद जांच की भी मांग की है. बता दें, दिल्ली के भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए.
ओवैसी ने लिखा,"नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. यह एक टाली जा सकने वाली त्रासदी थी. बीजेपी सरकार जो हुआ उसे छिपाने की कोशिश कर रही है. इसके बजाय ये किया जाना चाहिए:
1. त्रासदी की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी की नियुक्ति
2. भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच
ओवैसी आगे लिखते हैं,"भारतीय रेलवे लाखों भारतीयों की जीवन रेखा है; यह मोदी सरकार के मिसमैनेजमेंट की हकदार नहीं है." बता दें, भगदड़ की घटना से पहले स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ चल रहा है) के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भगदड़ मची, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई.
यह घटना प्लेटफार्म 14 और 15 पर घटी, जहां यात्री विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए उमड़ रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 14 पर भीड़ बढ़ती जा रही थी, जहां से प्रयागराज एक्सप्रेस रवाना होने वाली थी. प्रयागराज जाने वाली दो अन्य ट्रेनें, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी, जो स्टेशन से रवाना होने वाली थीं, देरी से चल रही थीं, जिससे भीड़ और बढ़ गई.