trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02588695
Home >>Muslim World

Video: पर्यटकों की इस हरकत के बाद दुबई में बुर्का वाली महिलाओं में डर का माहौल, पुलिस ने बताई पूरी कहानी !

Dubai Burqa Video: दुबई के एक रेस्तरां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर खाड़ी देशों में काफी गुस्सा है. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर साझा किए गए इस वीडियो को 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.... 

Advertisement
Video: पर्यटकों की इस हरकत के बाद दुबई में बुर्का वाली महिलाओं में डर का माहौल, पुलिस ने बताई पूरी कहानी !
Md Amjad Shoab|Updated: Jan 05, 2025, 02:14 PM IST
Share

Dubai News: स्विट्जरलैंड में महिलाओं के मुंह ढकने पर पाबंदी लगाने के बाद नकाब और बुर्का काफी चर्चाओं में हैं. अब नकाब से जुड़ा का एक नया मामला दुबई से आया है, जिसने खाड़ी मुल्क में कल्चरल बहस छेड़ दी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक 13 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में काफी गुस्सा है. यह वीडियो दुबई के एक रेस्तरां का है, जिसमें एक महिला को खाना खाते हुए कैद किया गया है. इस वीडियो क्लिप में कैमरे के पीछे के शख्स और एक महिला की हंसी कैद हो जाती है भी है, हालांकि उनके बीच बुर्के वाली महिला को लेकर क्या बातचीत हुई स्पष्ट नहीं है.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर साझा किए गए वीडियो को 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और कई यूजर्स दुबई पुलिस से कार्रवाई की मांग कर  रहे हैं.
  
पुलिस से कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद शिकायतें शुरू हो गईं हैं. कई लोगों ने लोकल अफसरों को टैग कर इसमें शामिल पर्यटकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं, बढ़ते गुस्से पर प्रतिक्रिया देते हुए दुबई पुलिस ने अरबी में एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा,  "दुबई पुलिस जनरल कमांड से संपर्क करने के लिए धन्यवाद. आवश्यक उपाय करने के लिए मामले को संबंधित प्राधिकारी को स्थानांतरित कर दिया गया है."

दुबई में बिना इजाजत वीडियो बनाना कैसा?
संयुक्त अरब अमीरात में इस्लामी परंपराओं के तहत सख्त पालन किया जाता है. अरब अमीरात के कानून के मुताबिक, महिला के बिना सहमति के वीडियो बनाना क्राइम माना जाता है. हालांकि,  सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स की अलग-अलग राय है, लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने टूरिस्ट के इस तरह के कृत्य पर नाराजगी जाहिर की है. 

लोगों की मांग...."इसे बख्शा नहीं जाना चाहिए"
एक यूजर ने लिखा, "यह निजता का स्पष्ट उल्लंघन है. सफर करते समय लोगों को कल्चरल मानदंडों का सम्मान करना चाहिए." वहीं, एक दूसरे यूजर कड़े शब्दो में कहा, "पर्यटकों को इस तरह सार्वजनिक तरीके से परंपराओं का मजाक उड़ाते देखना निराशाजनक है. इसे बख्शा नहीं जाना चाहिए. लोग यहां आने के बाद भूल जाते हैं कि दुबई अपमानजनक व्यवहार का खेल का मैदान नहीं है. यहां इसी कारण से कानून हैं."

"यह अनुचित है, क्या यह प्रतिक्रिया थोड़ी ज्यादा नहीं है?"
सभी प्रतिक्रियाएँ आलोचनात्मक नहीं थीं. एक नेटीजन ने प्रतिक्रिया की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए लिखा, "यह अनुचित है, क्या यह प्रतिक्रिया थोड़ी ज्यादा नहीं है?" वहीं, एक अन्य उपयोगकर्ता ने सजा से ज्यादा शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पर्यटकों को स्थानीय कानूनों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए."

Read More
{}{}