trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02656282
Home >>Muslim News

Farah Khan ने होली के बारे में ऐसा क्या कहा कि दर्ज हो गया केस: Video

Farah Khan Holi Comment: फराह खान ने होली पर ऐसा कमेंट किया है, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. फराह के खिलाफ खार में शिकायत दर्ज कराई गई है. पढें पूरी खबर

Advertisement
Farah Khan ने होली के बारे में ऐसा क्या कहा कि दर्ज हो गया केस: Video
Sami Siddiqui |Updated: Feb 22, 2025, 10:54 AM IST
Share

Farah Khan Holi Comment: बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान अपने एक कमेंट को लेकर मुसीबत में पड़ गई हैं. दरअसल उन्होंने होली को लेकर एक कमेंट किया था. जिसकी वजह से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. उन पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगा है. 

फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज

फराह खान के खिलाफ शिकायत हिंदुस्तानी भाई नाम के शख्स ने कराई है. जिन्होंने यह मामला एडवोकेट अली काशिफ देशमुख के जरिए दर्ज कराया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फराह खान ने यह कमेंट 20 फरवरी को एक टेलीवीजन शो के दौरान किया था. उनके खिलाफ खार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. 

फराह खान ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक फराह खान कहती दिख रही हैं कि जितने भी छपरी होते हैं उनका मनपसंद त्योहार होली होता है. शिकायत में हिंदुस्तानी भाऊ ने दावा किया है फराह खान ने होली को छपरियों को त्योहार बताया है. उन्होंने दावा किया कि फराह का यह कमेंट उनकी व्यक्तिगत और हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.

वकील काशिफ देशमुख ने क्या कहा?

वकील देशमुख ने कहा, "मेरे मुवक्किल का कहना है कि फराह खान की इस टिप्पणी से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है. एक पवित्र त्योहार का वर्णन करने के लिए 'छपरी' शब्द का इस्तेमाल बेहद अनुचित है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना है."

इसके साथ ही शिकायत लिखा गया है, "मेरे मुवक्किल ने कहा है कि आरोपी ने न केवल मेरी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि बड़े पैमाने पर हिंदू समुदाय को भी परेशान किया है. इस घटना में फराह खान शामिल हैं. एक फेमस बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर, जिन्होंने हाल ही में हिंदू त्योहार होली के खिलाफ बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस शिकायत के जरिए से न्याय की मांग करता हूं."

Read More
{}{}