trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02865611
Home >>Muslim World

तेहरान से टोक्यो तक खुले आसमान; ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र से हटाई सभी बंदिशें

Iran Reopen Airspace: ईरान ने इजराइल के साथ 12 दिन चले सैन्य संघर्ष के बाद इलाके हालात सामान्य हो रहे हैं. जिसके बाद अब ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र से सभी पाबंदियां हटा ली हैं. अब डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानें पूरी तरह से बहाल हो चुकी हैं और तेहरान का मेहराबाद एयरपोर्ट 24 घंटे खुलेगा.  

Advertisement
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)
Raihan Shahid|Updated: Aug 03, 2025, 12:26 PM IST
Share

Iran News Today: ईरान और इजरायल के बीच हाल ही में खत्म हुए 12 दिन के संघर्ष के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. इसी कड़ी में ईरान ने शनिवार (2 अगस्त) को देर शाम अपने हवाई क्षेत्र पर लगी सभी तरह की पाबंदियों को पूरी तरह से हटा दिया है. यह जानकारी ईरान की सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (CAO) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की. 

CAO के जरिये जारी सूचना के मुताबिक, अब देश की सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानें पूरी तरह से बहाल कर दी गई हैं. तेहरान स्थित मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है. CAO ने बताया कि अब यह एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा. पहले यहां उड़ानें सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक ही संचालित हो रही थीं. अब ट्रॉवेल एजेंसियां और एयरलाइंस दिन-रात टिकट बुकिंग और उड़ानों का संचालन कर सकेंगी.

इजराइली हमले के बाद लगाया था प्रतिबंध

दरअसल, 13 जून को इजराइल की ओर से ईरान के कई शहरों में हवाई हमले किए गए थे. इस हमले के बाद ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था. इन हमलों में ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इजराइली हमले में ईरान के कई सीनियर आर्मी कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और आम नागरिक मारे गए थे.

इन हमलों के जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. इसके बाद 22 जून को अमेरिका ने भी हस्तक्षेप करते हुए ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की. ईरान ने जवाबी हमले में कतर में मौजूद अमेरिकी एयरबेस 'अल उदैद' पर हमला बोला. हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि क्षेत्र में एक बड़े जंग के हालात पैदा होने लगे थे.

सीजफायर के बाद दोबारा शुरू हुई सेवाएं

लगातार 12 दिनों तक चले इस सैन्य संघर्ष के बाद 24 जून को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया. इसके बाद ईरान ने 26 जून से धीरे-धीरे अपने हवाई क्षेत्र को फिर से खोलना शुरू किया. 17 जुलाई तक लगभग सभी एयरपोर्ट्स पर उड़ानें बहाल हो गई थीं. अब मेहराबाद एयरपोर्ट की समय-सीमा भी खत्म कर दी गई है और उड़ान सेवाएं पूरी तरह से सामान्य हो चुकी हैं.

यात्री अब कर सकेंगे बेझिझक सफर

सभी पाबंदियां हटाए जाने के बाद अब ईरान में हवाई यात्रा एक बार फिर सामान्य हो गई है. एयरलाइंस और ट्रॉवेल एजेंसियों ने टिकट बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है. इससे ना सिर्फ देश के अंदर आवाजाही आसान होगी बल्कि इंटरनेशनल एयरलाइंस को भी आवाजाही में आसानी होगी. ईरान के बाद इस कदम से दुनियाभर के लोगों ने राहत की सांस ली है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने तेल की लालच में बलूचिस्तान को US की थाली में परोसा; अब बलोच नेता ने दिखाई औकात

 

Read More
{}{}