trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02642589
Home >>Muslim World

Gaza: ट्रिगर पर है हमारी उंगली, इजराल को हूति विद्रोहियों ने क्यों दे डाली वॉर्निंग

Gaza News: हूति विद्रोहियों ने अमेरिका और इजराइल को वॉर्निंग दी है और साथ ही अरब देशों को भी चेताया है कि जयोनी हमारे एजुकेशन सिस्टम में घुसना चाहते हैं. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Gaza: ट्रिगर पर है हमारी उंगली, इजराल को हूति विद्रोहियों ने क्यों दे डाली वॉर्निंग
Sami Siddiqui |Updated: Feb 12, 2025, 07:49 AM IST
Share

Gaza News: यमन के हूति विद्रोहियों के नेता अब्दुल मलिक अल-हूति ने चेतावनी दी है कि अगर कब्जा करने वाली सरकार ने सीजफायर समझौते का उल्लंघन करते हुए गाजा में अपना सैन्य हमला फिर से शुरू किया तो वह "इजरायल पर हमला" करने के लिए तैयार हैं.

हूति विद्रोहियों का बड़ा बयान

अल-हूति ने मंगलवार को दी गई स्पीच में कहा, "अमेरिका के पश्चिमी सहयोगी मुस्लिम देशों के बीच मतभेद से फायदा उठा रहे हैं." उन्होंने कहा, "अमेरिका की मुस्लिम देशों के प्रति कोई सद्भावना नहीं है." उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी सरकार हमेशा दूसरे देशों के संसाधनों को लूटने की कोशिश में रहती है.

यहूदी मुस्लिम एजुकेशन सिस्टम में घुसना चाहते हैं

यमन के नेता ने कहा, "यहूदी प्रोजेक्ट्स मुस्लिम उम्मत को निशाना बनाती है." उन्होंने आगे कहा कि यह यहूदी परियोजना इस्लामी देशों के एजुकेशन सिस्टम में घुसपैठ करके युवा मुसलमानों को भ्रष्ट करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यहूदी पॉलिसी तबाहकारी है, मुसलमानों के प्रति शत्रुतापूर्ण है और मुस्लिम पहचान को तबाह करना चाहती है.

अमेरिका गाजा पट्टी पर चाहता है कब्जा

उन्होंने कहा, "अरब शासन जो अमेरिका और ब्रिटेन पर निर्भर थे, उन्होंने अपनी नासमझी की वजह से अपना सब कुछ खो दिया है. अमेरिका गाजा पट्टी पर इस तरह से कब्जा करना चाहता है, जैसे कि वह कोई रियल एस्टेट हो." "फिलिस्तीनी लोग अमेरिका के जरिए रची गई साजिशों का दृढ़ता से जवाब देंगे."

ट्रिगर पर है हमारी उंगली

अल-हूति ने फिलिस्तीनी मुद्दे और पश्चिम एशिया क्षेत्र में प्रतिरोध की धुरी के लिए ईरान के दृढ़ समर्थन की तारीफ की है. अल हूति ने कहा, "हमारी उंगलियां ट्रिगर पर हैं, और अगर ज़ायोनी शासन गाजा पर अपने हमले तेज करता है तो हम तुरंत जवाब देने के लिए तैयार हैं." उन्होंने इजरायली शासन को चेतावनी दी कि संघर्ष के बढ़ने की संभावना के कारण सुरक्षा, सैन्य और आर्थिक नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं, भले ही शासन को अमेरिकी समर्थन प्राप्त हो या न हो.

Read More
{}{}