trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02663130
Home >>Muslim World

Gaza War: नेतन्याहू से खफा हुए इजराइली बंधकों के परिवार, लेटर लिख कही बड़ी बात

Israel Gaza War: शीरी बिबास के परिवार ने नेतन्याहू पर इल्जाम लगाया है कि वह राजनीतिक लाभ के लिए बंधकों का फायदा उठा रहे हैं. उनके वकील ने सरकार को एक खत लिखा है.

Advertisement
Gaza War: नेतन्याहू से खफा हुए इजराइली बंधकों के परिवार, लेटर लिख कही बड़ी बात
Sami Siddiqui |Updated: Feb 27, 2025, 02:54 PM IST
Share

Israel Gaza War: हमास की कैद से लौटे इजराइली बंधको के परिवार वाले नेतन्याहू से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. उनका मानना है कि नेतन्याहू मृतकों को अपने सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.   गाजा में कैद में मारे गए दो इजरायली बच्चों और उनकी मां के रिश्तेदारों ने बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार से मांग की है कि वे सियासी फायदे के लिए उनकी मौत का इस्तेमाल करना बंद कर दें.

इजराइल के परिवार ने उठाए सवाल

शिरी बिबास और उनके बच्चे, एरियल और केफिर, जिनकी उम्र क्रमशः चार वर्ष और नौ महीने है, को मुजाहिदीन के जरिए द्वारा अपहरण कर लिया गया था, जो एक छोटा सशस्त्र समूह है जो गाजा और कब्जे वाले पश्चिमी तट में सक्रिय है, यह अपहरण हमास के नेतृत्व में 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किए गए हमले के दौरान किया गया था.

न उठाएं मौत का फायदा

यार्डेन की बहन ओफ्री बिबास ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में नेतन्याहू पर शिरी, एरियल और केफिर की मौत का बार-बार लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए उन पर निशाना भी साझा. 

हमास बोला इजराइल ने मारा

हमास ने कहा कि वे नवंबर 2023 में गाजा पर इजरायली हवाई हमले में मारे गए. शिरी के पति यार्डेन बिबास को पिछले महीने हमास और इजरायल के बीच सहमत युद्धविराम समझौते के पहले चरण के दौरान रिहा किया गया था. पिछले हफ्ते, सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा था कि इजरायल के पास खुफिया जानकारी है कि वे पहले ही मर चुके थे. उन्होंने कहा था कि वह स्ट्राइक में नहीं मारे गए थे.

वकील ने किया सरकार से राब्ता

वाईनेट ने बताया कि परिवार ने एक लेटर भेजा है, जिसमें मांग की गई है कि प्रधानमंत्री और दूसरे सरकारी अधिकारी और निकाय उनके बारे में नोटिफिकेशन पब्लिश न करें. इस बीच, बिबास परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील डाना पुगाच ने सोमवार को विदेश मंत्रालय, शीर्ष सैन्य अधिकारियों और नेतन्याहू सहित कई अधिकारियों से संपर्क किया और इस बात पर जोर दिया कि मौतों के बारे में डिटेल केवल परिवार के जरिए ही जारी की जानी चाहिए.

परिवार के साथ गलत बर्ताव

अपनी एक पोस्ट में बिबास की बहन फ्री बिबास ने कहा कि परिवार की मौत के कारण के बारे में डिटेल पेश करना "उस परिवार के लिए गलत बर्ताव है, जो 16 महीने के नरक से गुजर चुका है और अभी भी सबसे बुरा वक्त उसके सामने है". उन्होंने आगे कहा,"तो अगर मैं बिबास परिवार की ओर से सभी से एक बात कह सकती हूं, तो वह यह कि चुप रहो."

Read More
{}{}