trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02865555
Home >>Muslim World

हमास ने US दूत को सुनाई खरी खोटी; 'फिलिस्तीन की आजादी तक नहीं छोड़ेंगे हथियार'

Gaza News: पिछले जुमे के दिन अमेरिका के एक विशेष दूत विटकॉफ ने गाजा का दौरा किया और वहां की स्थितियों का निरीक्षण किया. इसके बाद विटकॉफ ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि गाजा में हमास हथियार त्यागने को तैयार है. इस बयान के बाद हमास ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
हमास ने US दूत को सुनाई खरी खोटी; 'फिलिस्तीन की आजादी तक नहीं छोड़ेंगे हथियार'
Zeeshan Alam|Updated: Aug 03, 2025, 11:53 AM IST
Share

Gaza News: गाजा में इजरायली हमले की वजह से भुखमरी जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. इजरायल प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतन्याहू गाजा में भुखमरी को हमास के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तमाल कर रहे हैं और हमास पर हथियार छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं. इस बीच दुनिया भर के देशों ने गाजा की स्थिति पर इजरायल की निंदा की है.

अमेरिका के विशेष दूत विटकॉफ़ गुजिश्ता जुमे के दिन गाजा के दौरे पर थे. यहां उन्होंने स्थिति का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से हालात का जायजा लिया. इसके साथ ही विटकॉफ ने हमास से जुड़ा एक बड़ा दावा कर दिया है. 

दरअसल, एक इजरायली मीडिया आउटलेट हारेत्ज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकी दूत विटकॉफ ने दावा किया है कि गाजा में हमास हथियार त्यागने को तैयार है. इस बयान के बाद हमास ने विटकॉफ के दावे को खारिज कर दिया है और फिलिस्तीन की आजादी के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. हमास ने एक बयान जारी कर कहा कि जब तक फिलिस्तीन पर इजरायल का कब्जा रहेगा, तब तक हमास के पास हथियार और प्रतिरोध करने के लिए राष्ट्रीय और कानूनी अधिकार है. 

हमास ने बयान में कहा कि "यह अधिकार तब तक नहीं छोड़ा जा सकता, जब तक फिलिस्तीन को पूर्ण राष्ट्र के तौर पर अधिकार नहीं मिल जाता. बयान में आगे कहा गया है कि यरूसलम को फिलिस्तीन की राजधानी बनाना और एक संप्रभु, स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना करना राष्ट्रीय और कानूनी अधिकार है. 

बता दें कि अमेरिका के विशेष दूत विटकॉफ़ ने बीते शुक्रवार को गाजा का दौरा किया. वहां विटोकॉफ़ ने अमेरिका और इजरायल समर्थत गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन के वितरण सेंटर का दौरा किया था. इसके बाद शनिवार को इजरायली बंधकों के परिवार से मुलाकत की. हमास ने अमेरिकी दूत की यात्रा की निंदा करते हुए इसे एक नाटक बताया था, जिसका उद्देश्य उस क्षेत्र की स्थिति के बारे में जनता को गुमराह करना था.

Read More
{}{}