trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02678036
Home >>Muslim World

Houthis: फिर एक्शन में आए यमन के हूति; बोले, गाजा को मिले मदद, वरना बनाते रहेंगे निशाना

Houthis Announcement: यमन के हूति विद्रोहियों ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर इजराइल का यही रवैया रहा तो वह फिर से जहाजों पर हमले शुरू कर देगा.

Advertisement
Houthis: फिर एक्शन में आए यमन के हूति; बोले, गाजा को मिले मदद, वरना बनाते रहेंगे निशाना
Sami Siddiqui |Updated: Mar 12, 2025, 08:44 AM IST
Share

Houthis Announcement: यमन के ईरान समर्थित हूति विद्रोहियों ने मंगलवार को कहा है कि वह फिर से इजराइल के जहाजों पर हमला शुरू करने वाले हैं. संगठन ने कहा है कि उनकी दी हुई डेड लाइन के बाद यह फैसला किया गया है, जिसमें इजराइल को गाजा में मदद को फिर से शुरू करने की बात कही गई थी.

फिर एक्शन में आए हूति विद्रोही

हूति विद्रोहियों ने कहा कि वे लाल सागर, अरब सागर, बाबा अल-मंदाब जलडमरूमध्य और अदन की खाड़ी में "सभी इजरायली जहाजों के रास्तों पर प्रतिबंध फिर से लगा रहे हैं", क्योंकि इजराइल सहायता को फिर से शुरू करने में नाकाम रहा है.

इजराइल ने रोकी थी एड और अब दी नई धमकी

इजरायल ने एक हफ्ते पहले ही जंग के इलाके में सभी सहायता रोक दी थीं, ताकि हमास पर दबाव बनाया जा सके और वह 7 अक्टूबर को बनाए गए बंधकों को छोड़ दे. रविवार को एक नाजुक होते जा रहे सीजफायर समझौते को और झटका लगा जब इजरायल ने ऐलान किया कि वह पानी के प्लांट से आने वाली बिजली आपूर्ति बंद कर देगा, हालांकि हमास ने मंगलवार को ऐलान किया कि कतर में सीजफायर बातचीत का एक नया दौर शुरू हो गया है.

बता दें, जब से जंग शुरू हुई है, तभी से यमन के हूति विद्रोही लगातार इजराइल के जहाजों को निशाना बनाते आ रहे हैं. उसने मिसाइल और ड्रोन से कई इजराइली और अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाया है. विद्रोहियों ने मंगलवार को कहा कि इजरायली शिपिंग पर प्रतिबंध, इस बयान के जारी होने के समय से प्रभावी होगा, और यह हमले तब तक जारी रहेंगे तब तक इजराइल गाजा में दोबारा से एड शुरू नहीं करा देता है.

इजराइल ने क्यों रोकी मदद

सीजफायर के पहले फेज के खत्म हो जाने के बाद. इजराइल ने कहा था कि वह इसे आगे बढ़ना चाहता है, और सभी बंधकों की रिहाई करना चाहता है. हालांकि, हमास का कहना है कि दूसरा फेज लागू किया जाए और उसमें बंधकों की रिहाई की जाए. इजराइल को हमास का यह रुख पसंद नहीं आया और उसने प्रेशर बनाने के लिए मदद रोक दी.

Read More
{}{}