IDF Attack Lebanon: इजरायल ने अपने पड़ोसी मुल्क लेबनान पर एक बार फिर से भीषण बमबारी की है. इजरायल ने दावा किया है कि उसने लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के हथियार उत्पादन केंद्रों पर हमले किए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इज़राइली युद्धक विमानों ने पूर्वी और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में बड़े हवाई हमले को अंजाम दिया है. इन हमलों में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया गया. इज़राइली वायु सेना ने पूर्वी लेबनान के बेका क्षेत्र में पूर्वी पर्वत श्रृंखला और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में बमबारी की है.
लेबनान सेना की खुफिया एजेंसी के एक सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि इज़राइली युद्धक विमानों ने पूरे क्षेत्र में आधे घंटे से भी कम समय में 18 हवाई हमले किए, जिनमें हिजबुल्लाह के उन ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिन्हें पिछले हमलों में निशाना बनाया गया था.
हिजबुल्लाह के इन ठिकानों पर किए गए हमले
इस हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायली वायु सेना ने बेका घाटी, पूर्वी लेबनान और दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के हथियार उत्पादन और भंडारण ठिकानों पर हमले किए. बयान में कहा गया है, "जिन ठिकानों पर हमला किया गया, उनमें विस्फोटक निर्माण स्थल शामिल थे, जिनका इस्तेमाल हिजबुल्लाह के हथियार विकसित करने के लिए किया जाता था.
हिजबुल्लाह ने किया सीजफायर उल्लंघन?
साथ ही हिजबुल्लाह रणनीतिक हथियारों के उत्पादन और भंडारण के लिए अंडरग्राउंड टनल का इस्तेमाल करता है. इजरायली वायु सेना ने उन्हें भी निशाना बनाया है. इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह पर सीजफायर पर समझौते का उल्लंघन करने का इल्जाम लगाया. बयान में कहा गया कि हिजबुल्लाह ने उन इलाकों में फिर से ठिकाने बनाने और पुनर्वास की कोशिश की, जो कि सीजफायर का उल्लंघन है.
इजरायली रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
इज़राइली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने एक अलग बयान में कहा कि हवाई हमलों का टार्गेट हिजबुल्ला का सबसे बड़ा सटीक मिसाइल उत्पादन स्थल था. उन्होंने कहा कि हिज़्बुल्लाह के खिलाफ इजरायली हमले जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि सीजफायर उल्लंघन को रोकने की ज़िम्मेदारी लेबनान सरकार की है.