Hajj 2025: सऊदी अरब की हुकूमत ने उमराह वीजा पर आए लोगों के लिए नए निर्देश जारी किए है. सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने यह फैसला हज के वक्त उमड़ने वाली भीड़ और लोगों को धोखाधड़ी से बचने को ध्यान में रख कर दिया है.
सऊदी अरब में जल्द ही हज का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जिसको ध्यान में रखते हुए सऊदी मंत्रालय ने उमराह वीजा पर आए लोगों को अपने-अपने मुल्क वापस लौटने की हिदायत दी है. इसके साथ ही मंत्रालय ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों का वीजा भी रद्द कर दिया है. सऊदी की सरकार ने मक्का में हज की तैयारियां शुरू कर दी और इस सिलसिले में एक निर्देश भी जारी किया है.
सऊदी अरब मंत्रायल ने ऐलान किया है कि जिन लोगों का उमराह वीजा है, वे उमराह पूरा करके 29 अप्रैल तक अपने मुल्क वापस लौट जाए. 29 अप्रैल उमराह वीजा पर आए लोगों की वापसी की आखिरी तारीख है. तय तारीख तक वापस न लौटने पर कानून का उल्लंघन माना जाएगा.
मक्का के लिए परमिट की जरूरत
वहीं इसके अलावा मंत्रालय ने मक्का यात्रा वीजा और रोजगार वीजा के लिए आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक इन वीजा के लोगों को मक्का आने के लिए परमिट जारी किया जाएगा. वहीं पर्यटन मंत्रालय ने 2025 हज के मौके पर ऐलान किया है कि सभी योजनाओं का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा.
उल्लंघन पर कार्रवाई
अदालत ने जोर दिया है कि मक्का के नागरिक हज के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये करें और वेबसाइट पर वह हज संचालन की सूची भी देख सकते हैं. अदालत ने कहा है कि हमें उन कंपनी के खिलाफ लड़ना चाहिए, जिन्हें ऑफिशियल तौर पर हज वीजा की इजाजत नहीं मिली है. लेकिन, वहां लोगों को गुमराह कर रहे हैं. हज के ऑफिशियल वेबसाइट पर जिन कंपनी के नाम नहीं है, उनसे वीजा जारी नहीं करे, सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये वीजा ले. वहीं कानून का उल्लंघन करने वाले यात्रियों और एयरलाइनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मौसम विभाग का ऐलान- हज अगले 12 सालों तक ठंड के महीन में
सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विभाग ऐलान किया है कि 2025 में आखिरी बारिश का मौसम गर्मियों में होगा, क्योंकि इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक हज का मौसम अगले 12 सालों तक ठंडे महीनों में पड़ेगा. 2026 से हज वसंत के मौसम में हो सकता है. आपको बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर हर साल पीछे की तरफ बढ़ता है, जिससे हज के वक्त में मौसम बदलते रहते हैं. 2032 में हज फिर से गर्मियों के मौसम में होगा.