trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02680577
Home >>Muslim World

Pakistan को भारत ने दिखाया आईना; लगाया था ट्रेन हाइजैक का इल्जाम

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान ने जाफर एक्सप्रेस हाइजैक मामले में भारत पर संगीन इल्जाम लगाया था. अब विदेश मंत्रालय ने इसका कड़ा जवाब दिया है और पाकिस्तान को आइना दिखाया है.

Advertisement
Pakistan को भारत ने दिखाया आईना; लगाया था ट्रेन हाइजैक का इल्जाम
Sami Siddiqui |Updated: Mar 14, 2025, 12:20 PM IST
Share

Pakistan Train Hijack: भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस के दावे को मज़बूती से खारिज कर दिया है. दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि जाफर एक्सप्रेस हाइजैक में भारत का हाथ था. हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने इसके खिलाफ कोई तथ्य पेश नहीं किया था.

भारत के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम पाकिस्तान के जरिए लगाए गए निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं. पूरी दुनिया जानती है कि ग्लोबल टेरेरिज्म का केंद्र कहां है. पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और नाकामयाबियों के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए."

क्या है पूरा मामला?

इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने दावा किया था जाफर एक्सप्रेस हैइजैक में भारत का हाथ था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आतंकी अफगानिस्तान में अपने लीडर के साथ राबते में थे.

भारत पड़ोसी देशों को कर रहा है अस्थिर

उन्होंने कहा, "पूरी घटना के दौरान आतंकवादी अफगानिस्तान में मौजूद योजनाकारों के साथ सीधे संपर्क में थे. पाकिस्तान ने बार-बार अफगानिस्तान से कहा है कि वह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) जैसे आतंकवादी समूहों को पाकिस्तान के खिलाफ हमले करने के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने से मना करे." एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है और ग्लोबल लेवल पर हत्या के ऑपरेशन चला रहा है.

जाफर एक्सप्रेस हाइजैक

बता दें, क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बीएलए यानी बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी के जरिए हाइजैक कर लिया गया था. 400 मुसाफिरों को बंधक बना लिया गया था. कई घंटे चले इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना ने 33 आतंकियों को मार गिराया था. वहीं 21 नागरिकों की भी मौत हुई थी.

Read More
{}{}