Pakistan Train Hijack: भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस के दावे को मज़बूती से खारिज कर दिया है. दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि जाफर एक्सप्रेस हाइजैक में भारत का हाथ था. हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने इसके खिलाफ कोई तथ्य पेश नहीं किया था.
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम पाकिस्तान के जरिए लगाए गए निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं. पूरी दुनिया जानती है कि ग्लोबल टेरेरिज्म का केंद्र कहां है. पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और नाकामयाबियों के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए."
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने दावा किया था जाफर एक्सप्रेस हैइजैक में भारत का हाथ था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आतंकी अफगानिस्तान में अपने लीडर के साथ राबते में थे.
उन्होंने कहा, "पूरी घटना के दौरान आतंकवादी अफगानिस्तान में मौजूद योजनाकारों के साथ सीधे संपर्क में थे. पाकिस्तान ने बार-बार अफगानिस्तान से कहा है कि वह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) जैसे आतंकवादी समूहों को पाकिस्तान के खिलाफ हमले करने के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने से मना करे." एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है और ग्लोबल लेवल पर हत्या के ऑपरेशन चला रहा है.
बता दें, क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बीएलए यानी बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी के जरिए हाइजैक कर लिया गया था. 400 मुसाफिरों को बंधक बना लिया गया था. कई घंटे चले इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना ने 33 आतंकियों को मार गिराया था. वहीं 21 नागरिकों की भी मौत हुई थी.