trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02725919
Home >>Muslim World

भारतीय जेट्स की गड़गड़ाहट से कांपा मरुस्थल, इन 11 देशों के साथ IAF का दिखेगा UAE में जलवा

UAE India Air Force Maneuvers: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने और यूएई के उपप्रधानमंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की इस माह दिल्ली में बैठक हुई थी. इसमें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने समेत कई बातों पर जोर दिया गया था. इसी के तहत भारतीय वायुसेना यूएई में मित्र देशों के युद्धाभ्यास करेगी.  

Advertisement
यूएई के आसमान में 18 गरजेंगे IAF के फाइटर प्लेन
यूएई के आसमान में 18 गरजेंगे IAF के फाइटर प्लेन
Updated: Apr 21, 2025, 10:57 PM IST
Share

India UAE Military Exercise: बहुराष्ट्रीय हवाई युद्धाभ्यास 'डेजर्ट फ्लैग 10' के पहले दिन सोमवार (21 अप्रैल) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के आसमान में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने जोरदार उड़ान भरी. इनमें मिग-29 और जगुआर फाइटर जेट्स भी शामिल थे. भारत और यूएई के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, फ्रांस, जर्मनी, कतर, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका की वायुसेनाएं इस अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं.

वायुसेना के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात के सैन्य एयरबेस अल धफरा में भारतीय वायुसेना का दल पहुंचा है. वायुसेना का कहना है कि इस बहुपक्षीय युद्धाभ्यास में भारत ने मिग-29 और जगुआर विमानों के साथ हिस्सा लिया है. यह संयुक्त अभ्यास 11  मित्र देशों के साथ किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मरुस्थलीय आकाश में एकसाथ प्रशिक्षण लेकर रणनीतिक साझेदारी, सटीकता और सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन करना है.

UAE के आसमानों में IAF का पराक्रम

वायुसेना का मानना है कि डेजर्ट फ्लैग अभ्यास वायुसेनाओं के बीच सहयोग, समन्वय और युद्ध-कौशल को सुदृढ़ करने का एक प्रमुख मंच है. यूएई में अब 18 दिन तक भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान गरजेंगे. यह अभ्यास 8 मई 2025 तक जारी रहेगा. इसका लक्ष्य दुनिया की प्रतिष्ठित वायुसेनाओं के साथ मिलकर काम करना है, ताकि जरूरत पड़ने पर मिलकर अहम लड़ाकू अभियानों को अंजाम दिया जा सके.

राजनाथ सिंह और UAE क्राउन प्रिंस की बैठक

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस तरह के अभ्यासों में शामिल होने से आपसी समझ और अंतर-संचालन क्षमता बढ़ती है और इसका हिस्सा बनने वाले देशों के बीच सैन्य सहयोग मजबूत होता है. गौरतलब है कि इसी महीने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुबई के क्राउन प्रिंस और यूएई के उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की थी. 

यह मुलाकात नई दिल्ली में साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय में हुई थी. दोनों रक्षा मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई थी कि रक्षा सहयोग को व्यापार और अन्य क्षेत्रों में हो रही प्रगति के अनुरूप बढ़ाने की आवश्यकता है. बैठक के बाद रक्षा मंत्री ने कहा था कि यूएई के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

मिडिल ईस्ट और मुस्लिम जगत की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}