trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02816588
Home >>Muslim World

शख्स ने Iranian बच्चे का सिर जमीन पर दे मारा, मॉस्को एयरपोर्ट का Video Viral

Iranian Boy: मॉस्को एयरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक शख्स एक ईरानी बच्चे के पास जाता है और उसे उठाकर जमीन पर पटक देता है. इस हमले में बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं.

Advertisement
शख्स ने Iranian बच्चे का सिर जमीन पर दे मारा, मॉस्को एयरपोर्ट का Video Viral
Sami Siddiqui |Updated: Jun 26, 2025, 09:13 AM IST
Share

Iranian Boy: मॉस्को एयरपोर्ट पर एक दिल देहलाने वाला मामला सामने आय है. यहां बेलारूस के एक शख्स ने एक ईरानी बच्चे को जमीन में उठाकर पटक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चा बुरी तरह से घायल हुआ है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कोमा में है बच्चा

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अटैक के बाद बच्चे की खोपड़ी में क्रैक है और रीड की हड्डी में चोट आई है, जिसकी वजह से वह कोमा में चला गया है. दरअसल, बच्चा और उसकी गर्भवती मां इज़राइल-ईरान युद्ध से बचने के लिए रूस आए थे. घटना के समय बच्चा अपनी मां के पास नहीं था. उसकी मां विमान से उतरने के बाद उसका बेबी कार्ट लेने गई थी.

वीडियो हो रहा है वायरल

वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक आदमी धीरे से बच्चे के पास आता है और अचानक उसे पकड़कर सिर के बल ज़मीन पर पटक देता है. यह हमला बिल्कुल बिना किसी उकसावे के हुआ. जमीन में गिरते ही बच्चा बेसुध हो जाता है और खड़ा नहीं हो पाता है. 

 

कौन था हमलावर?

हमलावर की पहचान 31 साल के व्लादिमीर विटकोव के रूप में हुई है, जो बेलारूस का नागरिक है. घटना के बाद उसे रूसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वीडियो में उसे पुलिस के साथ जाते हुए देखा जा सकता है. जांच में पता चला है कि आरोपी के खून में गांजा (कैनाबिस) और अन्य नशीले पदार्थ पाए गए. पुलिस का मानना है कि *नशे की हालत में होने के कारण उसने यह हिंसक हरकत की.

पुलिस ने अभी तक हमले के पीछे की कोई साफ वजह नहीं बताई है, लेकिन नशे का असर एक बड़ी वजह मानी जा रही है. हालांकि इसे रेसिज्म से एंगल से भी देखा जा रहा है. क्योंकि हाल ही में ईरान और इजराइल के बीच जंग जारी थी. इस जंग में दोनों ने एक दूसरे पर खूब मिसाइल दागीं. इस जंग में अमेरिका की ही एंट्री हो गई और जेट्स से हमला करते हुए तीन न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया गया.

Read More
{}{}