Iran: ईरान ने इजराइल में एक बार फिर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है. यह हमला इतना भयानक था कि पूरा हाइफा शहर दहल गया. इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 19 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.
उत्तरी इज़राइल के बंदरगाह शहर हाइफा में शुक्रवार दोपहर ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों का वीडियो वायरल हो रहा है. इस हमले में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पिछले एक हफ्ते से ईरान रोजाना इज़राइल पर मिसाइल हमले कर रहा है.
— Sami Siddiqui (@siddiquisami23) June 21, 2025
यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब इज़राइल ने 13 जून को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर बड़ा हमला किया, जिसके जवाब में ईरान ने युद्ध छेड़ दिया. शुक्रवार दोपहर हाइफा के डॉक यार्ड (जहाजों के ठहरने वाली जगह) के पास एक मिसाइल गिरी, जिससे एक इमारत को नुकसान हुआ और खिड़कियों के शीशे टूट गए. आसपास मलबा फैल गया.
इज़राइली विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमला अल-जरिना मस्जिद के पास हुआ था. हालांकि, इज़राइल में सैन्य सेंसरशिप के कारण मिसाइल हमलों की सटीक लोकेशन सार्वजनिक तौर पर नहीं बताई गई है. हाईफा के एक अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है.
— Sami Siddiqui (@siddiquisami23) June 21, 2025
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार के हमले में लगभग 20 मिसाइलें इज़राइल की ओर दागी गईं. अब तक ईरान की तरफ से 450 से अधिक मिसाइलें और करीब 400 ड्रोन इज़राइल पर दागे जा चुके हैं, यह जानकारी इज़राइल के नेशनल पब्लिक डिप्लोमेसी डायरेक्टरेट ने दी है.
इसके अलावा देश के टैक्स विभाग को अब तक 25,000 से ज्यादा नुकसान की शिकायतें मिली हैं, जो जंग के दौरान इमारतों को हुए नुकसान से जुड़ी हैं.