trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02810117
Home >>Muslim World

IRAN की हाइपरसोनिक मिसाइल का ऐसा धमाका, दहल गया पूरा इजराइली शहर: Video

Iran News: ईरान ने इजराइल के हाइफा पोर्ट पर मिसाइल से हमला किया है. यह हमला इतना भयानक था कि आसपास के इलाके में इसके दहल महसूस की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
IRAN की हाइपरसोनिक मिसाइल का ऐसा धमाका, दहल गया पूरा इजराइली शहर: Video
Sami Siddiqui |Updated: Jun 21, 2025, 11:55 AM IST
Share

Iran: ईरान ने इजराइल में एक बार फिर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है. यह हमला इतना भयानक था कि पूरा हाइफा शहर दहल गया. इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 19 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. 

हाइफा में मिसाइल हमले का वीडियो वायरल

उत्तरी इज़राइल के बंदरगाह शहर हाइफा में शुक्रवार दोपहर ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों का वीडियो वायरल हो रहा है. इस हमले में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पिछले एक हफ्ते से ईरान रोजाना इज़राइल पर मिसाइल हमले कर रहा है.

आसपास भारी नुकसान

यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब इज़राइल ने 13 जून को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर बड़ा हमला किया, जिसके जवाब में ईरान ने युद्ध छेड़ दिया. शुक्रवार दोपहर हाइफा के डॉक यार्ड (जहाजों के ठहरने वाली जगह) के पास एक मिसाइल गिरी, जिससे एक इमारत को नुकसान हुआ और खिड़कियों के शीशे टूट गए. आसपास मलबा फैल गया.

मस्जिद के पास हुआ हमला

इज़राइली विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमला अल-जरिना मस्जिद के पास हुआ था. हालांकि, इज़राइल में सैन्य सेंसरशिप के कारण मिसाइल हमलों की सटीक लोकेशन सार्वजनिक तौर पर नहीं बताई गई है. हाईफा के एक अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है.

 

20 मिसाइलें इजराइल की तरफ दागी गईं

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार के हमले में लगभग 20 मिसाइलें इज़राइल की ओर दागी गईं. अब तक ईरान की तरफ से 450 से अधिक मिसाइलें और करीब 400 ड्रोन इज़राइल पर दागे जा चुके हैं, यह जानकारी इज़राइल के नेशनल पब्लिक डिप्लोमेसी डायरेक्टरेट ने दी है.

इसके अलावा देश के टैक्स विभाग को अब तक 25,000 से ज्यादा नुकसान की शिकायतें मिली हैं, जो जंग के दौरान इमारतों को हुए नुकसान से जुड़ी हैं.

Read More
{}{}