trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02858625
Home >>Muslim World

चीन के रास्ते पर चला ईरान; इन तीन मुस्लिम देशों को रेल नेटवर्क से जोड़ने का किया ऐलान

Iran New Rail Route Project: ईरान ने तुर्की, अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान से जुड़ने के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर रेल रूट शुरू करने की योजना बनाई है. इससे क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, अफगान शरणार्थियों की वापसी के लिए मानवीय प्रयास भी तेज हुए हैं.  

Advertisement
ईरानी रेल मंत्री जाबर अली जकेरी (फाइल फोटो)
ईरानी रेल मंत्री जाबर अली जकेरी (फाइल फोटो)
Raihan Shahid|Updated: Jul 28, 2025, 04:56 PM IST
Share

Iran News Today: ईरान अब अपने पड़ोसी देशों से रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. अब जल्द ही आप तेहरान से तुर्की, अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान तक सीधी पैसेंजर ट्रेन में सफर कर सकेंगे. ईरान ने तीन अंतरराष्ट्रीय यात्री रेल मार्ग शुरू करने का ऐलान किया है, जिससे न सिर्फ टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि व्यापार और क्षेत्रीय संपर्क भी और गहरा होगा. 

दरअसल, ईरान ने क्षेत्रीय संपर्क और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर रेल रूट शुरू करने की योजना का ऐलान किया है. यह रेल रूट अफगानिस्तान, तुर्की और तुर्कमेनिस्तान से ईरान को जोड़ेंगे. यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब अफगान शरणार्थियों की स्वदेश वापसी को लेकर मानवीय प्रयास भी तेज हो रहे हैं.

'अगले दो महीने शुरू होगा निर्माण'

ईरान के रेलवे प्रमुख और सड़क एवं शहरी विकास मंत्रालय के उप मंत्री जाबर अली जकेरी ने जानकारी दी कि इन प्रस्तावित रेल मार्गों का मकसद पर्यटन, व्यापार और आपसी सहयोग को मजबूत करना है. इन तीनों रूट में सबसे अहम माना जा रहा है तेहरान से तुर्की के अंकारा तक सीधी पैसेंजर ट्रेन सेवा. उन्होंने कहा, "यह पहले से मौजूद तेहरान-वैन लाइन पर आधारित होगी और अगले दो महीनों में शुरू होने की उम्मीद है. दोनों देशों के अधिकारी किराया और वित्तीय प्रबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

रेल लाइन का ये होगा रूट

दूसरा प्रस्तावित मार्ग तेहरान और मशहद को अफगानिस्तान के हेरात शहर से जोड़ेगा. हालांकि, यह सेवा तब शुरू होगी जब दोनों देशों के बीच यात्रा दस्तावेजों से जुड़ी समस्याएं सुलझ जाएंगी. पहले चरण में यह लाइन हेरात के पास स्थित रोजानक तक पहुंचेगी. इसके बाद 70 किलोमीटर के एक हिस्से का निर्माण ईरानी कंपनियों के जरिये पूरा किए जाने के बाद ट्रेनें सीधे हेरात शहर तक जाएंगी.

तीसरी अंतरराष्ट्रीय रेल सेवा मशहद से तुर्कमेनिस्तान के मैरी शहर तक चलाई जाएंगी, जिससे मध्य एशिया में ईरान की पहुंच और मजबूत होगी. जकेरी के मुताबिक, "ये नए रूट पर्यटन को बढ़ावा देंगे और ईरान के व्यापारिक रिश्तों को खासकर सेंट्रल एशिया देशों के साथ मजबूत करेंगे."

स्वदेश लौट रहे अफगानियों को मुफ्त सफर

साथ ही ईरान ने अपने देश से वापस लौटने वाले अफगान प्रवासियों के लिए फ्री परिवहन सेवा भी तेज कर दी है. टोलो न्यूज के मुताबिक, कई अफगान नागरिकों ने बताया कि उन्हें बिना किसी फेयर चार्ज के उनके आबाई सूबे तक पहुंचाया गया, जिससे उनकी वापसी की तकलीफें काफी हद तक कम हो गईं.

हालांकि, कई अफगानी प्रवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि ईरानी पुलिस और ड्राइवरों ने उन्हें डिपोर्ट करने से पहले उनका सामान और पैसे जबरन छीन लिए. कुछ ने तो किराये की पैसे वापस न मिलने और मकान मालिकों के जरिये परेशान किए जाने की शिकायत की. हेरात की स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, पिछले एक महीने में इस्लाम कला बॉर्डर के रास्ते लगभग 7.5 लाख अफगानी नागरिक वापस लौटे हैं, जिनमें से ज्यादातर को ईरान ने डिपोर्ट किया है.

ये भी पढ़ें: डिंपल विवाद पर बीजेपी के विरोध पर साजिद रशीदी भड़के; 'फोन पर मिल रही धमकियां'

 

Read More
{}{}