trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02823786
Home >>Muslim World

Iran के विदेश मंत्री को बड़ा खुलासा, बताया अमेरिकी हमले में कितना हुआ नुकसान

Iran News: ईरान विदेश मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि जिस मेन न्यूक्लियर साइट को अमेरिका ने निशाना बनाया उसे भारी नुकसान हुआ है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Iran के विदेश मंत्री को बड़ा खुलासा, बताया अमेरिकी हमले में कितना हुआ नुकसान
Sami Siddiqui |Updated: Jul 02, 2025, 02:15 PM IST
Share

Iran News: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची ने CBS न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका के जरिए ईरान की न्यूक्लियर साइट फोर्डो पर किए गए बम हमले ने इस फैसिलिटी को "गंभीर रूप से और भारी नुकसान" पहुंचाया है.

विदेश मंत्री ने और क्या कहा?

उन्होंने कहा,"किसी को ठीक-ठीक नहीं पता कि फोर्डो में क्या हुआ है. लेकिन अब तक जो जानकारी हमारे पास है, उसके मुताबिक यह फैसिलिटी गंभीर तौर पर क्षतिग्रस्त हुई है." अराक़ची ने आगे कहा कि ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था... इस समय नुकसान का मूल्यांकन कर रही है और इसकी रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी.

अमेरिका ने नुकसान को बताया था कम

वहीं, अमेरिका के जरिए ईरान के परमाणु प्रोग्राम पर किए गए हमलों के बारे में ईरानी इंटरनल कम्युनिकेशन में नुकसान को कम करके बताया गया है. यह रिपोर्ट अमेरिकी सरकार के गोपनीय खुफिया स्रोतों से परिचित चार लोगों के हवाले से दी गई थी.

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि इन हमलों ने पूरी तरह से और पूरी तरह ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट कर दिया है. इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि असली नुकसान का पूरी तरह से आंकलन करने में अभी वक्त लगेगा.

बता दें, अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया था. जिमसें ईरान को भारी नुकसान हुआ था. इससे पहले 13 जून को इजराइल ने ईरान पर हमला किया था. इस हमले में न्यूक्लियर साइट, साइंटिस्ट और मिलिट्री अधिकारियों को टारगेट किया गया था.

Read More
{}{}