trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02813649
Home >>Muslim World

ईरान-इज़रायल जंग का ‘दी एंड’! जानें सीज़फायर के पीछे की पूरी कहानी

Iran Israel Ceasefire: डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसराइल और ईरान के बीच 'पूर्ण' युद्धविराम का ऐलान किया है. फिलहाल इस ऐलान पर इजरायल की अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ईरान ने ट्रंप के ऐलान पर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
बेंजामिन नेतन्याहू, डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सुप्रीम लीडर का फोटो
बेंजामिन नेतन्याहू, डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सुप्रीम लीडर का फोटो
Tauseef Alam|Updated: Jun 24, 2025, 07:59 AM IST
Share

Iran Israel Ceasefire: ईरान-इजराइल युद्ध लगभग खत्म होने वाला है क्योंकि दोनों देश सीजफायर के मूड में हैं, जिसकी पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर की है. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसराइल और ईरान के बीच 'पूर्ण' युद्धविराम का ऐलान किया है. फिलहाल इस ऐलान पर इजरायल की अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ईरान ने ट्रंप के ऐलान पर बड़ा बयान दिया है. ईरानी विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर इजरायल हमले बंद कर दे तो वे भी जवाबी कार्रवाई बंद कर देंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, "युद्ध आधिकारिक तौर पर अगले 24 घंटों में खत्म हो जाएगा. यह एक ऐसा युद्ध है जो सालों तक चल सकता था और पूरे मध्य पूर्व को नष्ट कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कभी नहीं होगा." अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल-ईरान संघर्ष को '12 दिवसीय युद्ध' करार दिया है.

अमेरिका के ऐलान पर ईरान ने क्या कहा?
ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा है, "अगर इजरायल अपना सैन्य अभियान रोक देता है, तो हमारा किसी भी तरह से जवाबी कार्रवाई करने का कोई इरादा नहीं है. अभी तक किसी भी युद्धविराम या सैन्य अभियानों को समाप्त करने पर कोई समझौता नहीं हुआ है. हालांकि, अगर इजरायली शासन ईरानी समयानुसार सुबह 4 बजे तक हमला रोक देता है, तो हमारी ओर से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं होगी." 

इजरायल ने भी सीजफायर पर हुआ सहमत
अराघची ने कहा, "हमारे सैन्य अभियान को समाप्त करने पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा." वहीं, बीबीसी के एक रिपोर्ट में अमेरिकी प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि ईरान और इजरायल दोनों सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से सीधी बातचीत की और इजरायल ने इस बात पर सहमति जताई की अगर ईरान इजरायल पर हमला नहीं करता है तो वे सीजफायर पर कायम रहेंगे. 

ईरान सीजफायर के लिए कैसे हुआ तैयार
सीबीएस के एक रिपोर्ट में सीनियर ईरानी अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि ईरान के सीनियर अधिकारियों ने भी तस्दीक की है कि ईरान सीजफायर पर सहमत हो गया है. ईरानी सीनियर अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और मिडिल ईस्ट के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने ईरानी अधिकारियों से डायरेक्ट और इन डायरेक्ट दोनों माध्यमों से बातचीत की, जिसके बाद सीजफायर संभव हुआ.

Read More
{}{}