Iran Israel War: इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने आज यानी 6 जून को दावा किया कि उसने ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया है. शादमानी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी थे. 'आईडीएफ' ने 'एक्स' पोस्ट पर लिखा, "इंटेलिजेंस ब्रांच की सटीक खुफिया जानकारी और रात के दौरान अचानक मिले मौके के बाद, एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने तेहरान के मध्य में एक हेडक्वार्टर पर हमला किया. इस हमले में युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार गिराया गया, जो ईरानी नेता अली खामेनेई के सबसे करीबी और सबसे सीनियर सैन्य कमांडर थे."
हाल के हफ्तों में यह दूसरी बार है, जब इजरायल ने ईरान के सैन्य नेतृत्व को बाधित करने के मकसद से शासन के एक हाई-रैंकिंग मिलिट्री कमांडर को निशाना बनाया और उसे मार डाला. इजरायली सेना के अनुसार, शादमानी ने चीफ ऑफ वॉर स्टाफ और आर्म्ड फोर्सेस इमरजेंसी कमांड के कमांडर के रूप में कार्य किया. उन्होंने रिवोल्यूशनरी गार्ड और ईरानी सेना की कमान संभाली. शादमानी ने हातेम अल-अनीबा आपातकालीन कमान के उप कमांडर और सशस्त्र बल जनरल स्टाफ के संचालन विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य किया था. उनकी हत्या से ईरानी सशस्त्र बलों को बड़ा झटका लगा है.
IDF ने किया बड़ा दावा
आईडीएफ ने दावा किया है कि मारे गए ईरानी अधिकारी के नेतृत्व में काम कर रहा 'खातेम अल-अनबिया' इमरजेंसी कमांड और हमलों को लेकर बनाई योजनाओं को मंजूरी देने के लिए जिम्मेदार था. आईडीएफ ने कहा कि अपने विभिन्न सैन्य दायित्वों में अली शादमानी ने प्रत्यक्ष रूप से इजरायल को नुकसान पहुंचाने की ईरानी योजनाओं को प्रभावित किया है. शादमानी ने इससे पहले जनरल गुलाम अली राशिद की जगह ली थी, जो शुक्रवार को इजरायल के ईरान के खिलाफ शुरू किए गए 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' में मारे गए थे. यह ऑपरेशन ईरान के परमाणु हथियारों के खतरे को खत्म कर इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया था.
ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल को दी थी चेतावनी
ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कुछ दिनों पहले 'एक्स' पर लिखा था, "लेफ्टिनेंट जनरल गुलाम अली राशिद की शहादत का घिनौना काम यहूदी सत्ता ने किया है. उसे ध्यान में रखते हुए और अली शादमानी की सेवाओं और अनुभव को देखते हुए, मैं उन्हें मेजर जनरल की रैंक प्रदान करता हूं और 'खातम अल-अनबिया' सेंट्रल हेडक्वार्टर्स का कमांडर नियुक्त करता हूं." इससे पहले इजरायल ने ईरानी शासन के कई मिसाइल लॉन्चर्स को नष्ट करने का दावा किया था.
इजरायल फौज ने क्या कहा?
आईडीएफ ने 'एक्स' पर बताया, "ईरानी शासन की सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को रखने और लॉन्च करने के लिए बनाए गए दर्जनों इन्फ्रास्ट्रक्चर नष्ट कर दिए गए हैं. बीती रात वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी ईरान में ईरानी शासन के दर्जनों सैन्य ठिकानों पर कई दौर में हमले किए. इन हमलों में मिसाइल भंडारण स्थल, यूएवी स्टोरेज साइट्स और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल लॉन्चर ठिकानों को निशाना बनाया गया."
कॉपी-आईएएनएस