trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02832642
Home >>Muslim World

Iran के हमले से हो जाएंगे सरप्राइज; इस्लामिक गार्ड्स के कमांडर की वॉर्निंग

Iran News: इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के उप कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अली फदवी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि अब ईरान ऐसा हमला करेगा कि सब हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
Iran के हमले से हो जाएंगे सरप्राइज; इस्लामिक गार्ड्स के कमांडर की वॉर्निंग
Sami Siddiqui |Updated: Jul 09, 2025, 01:23 PM IST
Share

Iran News: इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के उप कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अली फदवी ने दुश्मनों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ईरान के खिलाफ कोई नई आक्रामक कार्रवाई या गलत आकलन किया गया, तो इसका जवाब बेहद चौंकाने वाला होगा. उन्होंने यह बयान यमन के अल-मसीरा टीवी नेटवर्क को दिए गए एक इंटरव्यू में दिया है.

ईरान के उप कमांडर का बड़ा बयान

जनरल फदवी ने कहा कि दुश्मनों की एक्टिविटीज पर करीबी नजर रखी जा रही है, और अगर किसी ने कोई भी दुस्साहस किया, तो ईरान उसका माकूल जवाब देगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामी क्रांति की जीत के शुरुआती दिनों से ही ईरान के खिलाफ षड्यंत्र रचे जाते रहे हैं, लेकिन दुश्मन हमेशा अपने मकसद में नाकाम रहे हैं.

जनरल फदवी ने यकीन दिलाया कि सच और इस्लाम की ताकतवर ताकतें अल्लाह की रहमत से जीत हासिल करती रहेंगी और दुश्मन इस रास्ते को रोक नहीं सकते.

13 जून को जंग की शुरुआत

उल्लेखनीय है कि 13 जून को इजरायली शासन ने ईरान पर हमला कर जंग की शुरुआत की थी. इस दौरान ईरान के सैन्य, परमाणु और रिहायशी इलाकों को लगातार 12 दिनों तक निशाना बनाया गया था. इसके बाद 22 जून को अमेरिका ने ईरान के नतांज, फोर्दो और इस्फहान स्थित तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर सैन्य हमले किए थे.

इन आक्रामक हमलों के जवाब में ईरानी सैन्य बलों ने तत्काल पलटवार किया. इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स की एयरोस्पेस फोर्स ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III' के तहत इजरायली कब्जे वाले इलाके पर 22 बार मिसाइल हमले किए, जिससे वहां भारी नुकसान हुआ.

इसके साथ ही अमेरिका के हमलों के जवाब में ईरानी सशस्त्र बलों ने पश्चिम एशिया में अमेरिकी सेना के सबसे बड़े ठिकाने, कतर स्थित अल-उदीद एयरबेस पर मिसाइलों की बौछार कर दी. हालांकि, 24 जून को लागू हुए युद्धविराम के बाद संघर्ष पर फिलहाल विराम लग गया है.

Read More
{}{}