Israel Airstrike Iran: ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायली हवाई हमले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इजरायली एयरफोर्स ने तेहरान के उत्तरी डिस्ट्रिक्ट-1 में स्थित एक इमारत को निशाना बनाकर दो मिसाइलें दागीं. पहली मिसाइल सीधे इमारत पर गिरी, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ और इमारत का बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया.
वहीं, दूसरी मिसाइल थोड़ी दूरी पर ताजरीश गोल चक्कर पर गिरती देखी गई, जहां कई कारें खड़ी थीं. विस्फोट से वहां खड़ी गाड़ियां हवा में उड़ गईं और उनके टुकड़े चारों तरफ बिखर गए. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि धमाके के बाद पूरे इलाके में धुआं और आग की लपटें फैल गईं. इजरायल ने यह हमला ऑपरेशन "राइजिंग लॉयन" के तहत किया था.
CCTV footage has now been released showing a series of airstrikes carried out by the Israeli Air Force against a government building in the Iranian capital of Tehran during the closing days of Operation “Rising Lion”, which are now under investigation by the Israel Defense… pic.twitter.com/upm9RRoQMQ
— OSINTdefender (@sentdefender) July 3, 2025
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने जिस इमारत पर हमला किया है, वह ईरानी शासन के एक संवेदनशील सरकारी विभाग से जुड़ी हुई थी. हालांकि, इस दावे की अभी तक कोई आधिकारिक तस्दीक नहीं हुई है. इस हमले को लेकर इजरायल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली रक्षा मंत्रालय ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि इजरायल ने ऑपरेशन "राइजिंग लॉयन" के तहत ईरान की राजधानी समेत कई शहरों पर भीषण हवाई हमले किए थे. इस हमले में कम से कम 900 लोग मारे गए थे. इनमें से ज़्यादातर सैनिक थे. इस हमले के बाद ईरान ने इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की और तेल अवीव और हाइफ़ा जैसे शहरों पर सैकड़ों ईरानी मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए. ईरान के इस हमले से इजरायल में भारी तबाही मची थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की घोषणा की गई.