trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02589892
Home >>Muslim World

Israel Attack Lebanon: इजराइल ने लेबनान में किया सीजफायर उल्लंघन, एक दिन में 9 हमले

Israel Attack Lebanon: इजराइल ने एक दिन में 9 बार बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. जिसके बाद जियोनी शासन पर कई तरह से सवाल खड़े होने लगे हैं. पूरी खबर पढ़ें

Advertisement
Israel Attack Lebanon: इजराइल ने लेबनान में किया सीजफायर उल्लंघन, एक दिन में 9 हमले
Sami Siddiqui |Updated: Jan 06, 2025, 01:46 PM IST
Share

Israel Attack Lebanon: नवंबर में करार के बाद इजराइल के हमले रुख गए थे. लेकिन अब फिर से इजराइल ने लेबनान में बड़े हमले किए हैं. ईरान की न्यूज एजेंसी मेहर ने स्थानीय सूत्रे के मुताबिक बताया है कि इजरायली शासन ने अरब देश पर हमले करके युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन किया है.

इजराइल का सीजफायर उल्लंघन

इजराइल के लगातार सीजफायर वॉयलेशन पर यूएम और अमेरिका समेत फ्रांस पूरी तरह से चुप हैं. लेबनानी सूत्रों ने ऐलान किया है  ज़ायोनी शासन ने आज लेबनान में युद्ध विराम समझौते का नौ बार उल्लंघन किया. 27 नवंबर, 2024 को संघर्ष में शामिल पक्षों के बीच सीजफायर की स्थापना के बाद से, ज़ायोनी शासन ने सीजफायर का उल्लंघन किया है और कुल 392 बार लेबनान के इलाके पर किया है.

अक्टूबर में दोनों देशों के बीच सीजफायर की बातचीत शुरू हुई थी और नवंबर में ये डील फानल हुई थी. लेकिन, इसके बावजूद भी इजराइल  लगातार हिजबु्ल्लाब को निशाना बना रहा है.  लेबनान और फ्रांस ने इसराइल पर दर्जनों बार सीजफायर वॉयलेशन का आरोप लगाया है.

UNIFIL ने कही थी ये बात

युनाइटेड नेशन के UNIFIL ने इसराइली सेना से वक्त पर वापस जाने और लेबनान के लड़ाकों से इसराइल और लेबनान के बीच सीजफायर समझौते के मुताबिक साउथ लेबनान में तैनात होने की गुजारिश की थी. संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन ने जोर देकर कहा था कि वह लेबनानी सेना के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि उसके भर्ती कोशिशों और दक्षिण में तैनाती में तेजी लाई जा सके.

एजेंसी ने कहा था,"प्रोग्रेस की निगरानी में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है, जिसमें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि लिटानी नदी के साउथ का इलाका लेबनान सरकार और यूनिफिल के अलावा किसी और आर्म्ड ग्रुप, संपत्तियों या हथियारों से मुक्त हो, साथ ही ब्लू लाइन का सम्मान भी हो."

Read More
{}{}