trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02661971
Home >>Muslim World

Syria News: इजरायली हमले से दहला सीरिया, मिलिट्री बेस को किया तबाह

Syria News: इजरायल ने सीरिया के उन इलाकों पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है. जहाँ से वह सीरिया और लेबनान को नियंत्रित करना चाहता है. हाल के दिनों में इज़रायल ने लेबनान और सीरिया में एक के बाद एक हमले किए हैं.

Advertisement
Syria News: इजरायली हमले से दहला सीरिया, मिलिट्री बेस को किया तबाह
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 26, 2025, 04:53 PM IST
Share

Syria News: सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद इजरायल मौके का फायदा उठाकर लगातार सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है और हथियारों को नष्ट कर रहा है. इस बीच IDF ने आज यानी 26 फरवरी को दक्षिणी सीरिया के अंदर सैन्य ठिकानों के साथ-साथ हथियार भंडारण स्थलों पर भीषण हमला किया है. इजरायल के इस हमले से सीरिया दहल गया है.  इजरायली सेना ने एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है.

हमले के बाद इजरायल ने क्या कहा?
हमले के बाद इजरायल ने कहा, "आईडीएफ ने पिछले कुछ घंटों में दक्षिणी सीरिया में सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसमें कमांड सेंटर और हथियार रखने वाले कई स्थल शामिल हैं. सीरिया के दक्षिणी हिस्से में सैन्य बलों और संपत्तियों की मौजूदगी इजरायली नागरिकों के लिए खतरा है। इजरायलियों के लिए किसी भी खतरे को दूर करने के लिए आईडीएफ काम करना जारी रखेगा."

हथियारों का जखीरा बरामद
गौरतलब है कि इस साल जनवरी की शुरुआत में, आईडीएफ ने इस संबंध में सीरियाई क्षेत्र से 3300 से ज्यादा हथियार जब्त किए थे. सेना ने कहा था, "सीरियाई क्षेत्र से अब तक 3,300 से ज्यादा हथियार जब्त किए गए हैं. हमारे सैनिक सीरिया में अग्रिम मोर्चे पर रक्षा के अपने मिशन को जारी रखते हैं ताकि इजरायली निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सीरियाई सशस्त्र बलों के टैंक, एंटी-टैंक मिसाइल, आरपीजी, मोर्टार और निगरानी उपकरण जब्त किए गए."

खतरो का करेंगे सामना- इजरायल
जनवरी में एक अन्य ऑपरेशन में, आईडीएफ ने सीरियाई सशस्त्र बलों के हथियारों और बुनियादी ढांचे को जब्त कर लिया और नष्ट कर दिया. आईडीएफ ने अपना रुख दोहराया है, "हम सभी मोर्चों पर इन खतरों को खत्म करना जारी रखेंगे." गौरतलब है कि इजरायल ने सीरिया के उन इलाकों पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है. जहाँ से वह सीरिया और लेबनान को नियंत्रित करना चाहता है. हाल के दिनों में इज़रायल ने लेबनान और सीरिया में एक के बाद एक हमले किए हैं.

Read More
{}{}