trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02809876
Home >>Muslim World

इजरायल का खूनी खेल; फिलिस्तीनियों को बेघर कर यहूदी सैनिकों ने मनाया जश्न, Video Viral

Israeli Army Video Viral: इजरायली सेना ने 1967 से लगातार फिलिस्तीनियों की सरजमीं पर लगातार अवैध कब्जा कर रही है. बीते बीते 7 अक्टूबर 2023 इजरायल के हमलों में 54 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. इजरायल सैनिकों के एक फिलिस्तीनी परिवार के घर पर अवैध कब्जे की वीडियो वायरल हो रही है.   

Advertisement
फिलिस्तीनी परिवार को बेघर कर जश्न मनाते यहूदी सैनिक
फिलिस्तीनी परिवार को बेघर कर जश्न मनाते यहूदी सैनिक
Raihan Shahid|Updated: Jun 21, 2025, 03:32 AM IST
Share

Israel occupation of Palestine: इजरायल ने 13 जून को ईरान पर परमाणु हथियार बनाने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया था. इस हमले में ईरानी आर्मी के कई सीनियर कमांडर और साइंटिस्ट मारे गए थे, जबकि बड़ी संख्या में आम लोगों की मारे गए है. इससे पहले साल 2023 से इजरायली सेना लगातार गाजा में बेगुनाह फिलिस्तीनियों पर हमले कर रही है. इजरायली हमलों में अब तक 54 हजार से ज्यादा लोग मारे गए. 

गाजा में इजरायली सेना के लगातार हमले का मकसद फिलिस्तीनियों का नरसंहार और उनकी संपत्ति पर अवैध ढंग से कब्जा करना है. इसी तरह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें इजरायली सैनिक एक फिलिस्तीनी परिवार को जबरन बेदखल करने के बाद उनके घर पर कब्जा कर लिया. इसके बाद उस घर के अंदर एक यहूदी सैनिका का जन्मदिन मनाते हुए दिखाई दे रहे है.

इजरायली सैनिकों की वीडियो वायरल

मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बुधवार (18 जून) की बताई जा रही है, जब इजरायली सैनिकों ने अवैध कब्जे वाले वेस्ट बैंक के जेबा शहर में एक फिलिस्तीनी परिवार के घर में घुस गए और उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया. इसके बाद मौके पर एक इजरायली सैनिक का जन्मदिन मनाया. इजरायली सैनिकों के जरिये शूट की गई, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

बताया जा रहा है इस वीडियो को टेलीग्राम अकाउंट @a7rarjeninn पर सबसे पहले शेयर किया गया था. इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बाद में अल जजीरा ने खबर प्रकाशित की. वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्दी पहने इजरायली सैनिक ताली बजाते, गाते और जलती मोमबत्तियों वाला केक पेश करते हुए दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में रोज़मर्रा के घरेलू सामान देखे जा सकते हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि घर हाल ही में खाली कराया गया है.

इजरायल 1967 से कर रहा अवैध कब्जा

बता दें, इजरायल साल 1967 से लगातार फिलिस्तीन पर अवैध ढंग से कब्जा कर रहा है. इस दौरान इजरायल सेना ने फिलिस्तीनियों के साथ असहनीय जुल्म किया. इस दौरान यहूदी सरकार ने जबरन जमीनों को जब्त किया, अवैध बस्तियां बसाई और बड़ी संख्या में लोगों को उनके घरों से बेदखल कर दिया. यहां के स्थानीय फिलिस्तीनियों को उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित कर दिया गया.

अमेनेस्टी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के अवैध कब्जे वाले फिलिस्तीनी इलाकों में मानवाधिकारों का हनन और भूमि पर इजरायली नियंत्रण एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है. बीते 50 सालों में 6 लाख से ज्यादा यहूदी इजरायली कब्जे वाले फिलिस्तीनी जमीनों पर रह रहे हैं. ये बस्तियाँ अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अवैध हैं.

फिलिस्तीन में 70 फीसदी घरों किया ध्वस्त

इसके अलावा 1967 के बाद से इजरायल ने फिलिस्तीनियों से 1 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया है. इतने बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण से फिलिस्तीनियों की आजीविका और आवास सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. पिछले 50 सालों में कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजरायल ने लाखों घर और अन्य इमारतें ध्वस्त की हैं. इन विध्वंसों की वजह से हजारों फिलिस्तीनी बेघर हुए हैं. लगभग पांच लाख फिलिस्तीनियों की आवाजाही पर प्रतिबंध है. 

बीते 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल लगातार गाजा में बमबारी कर रही है. इन हमलों की वजह से यहां पर 70 फीसदी से ज्यादा रिहायशी इलाके ध्वस्त हो चुके हैं. इसके अलावा इन दो सालों में 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि लाखों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. हालिया कुछ दिनों वेस्ट बैंक में भी हिंसा बढ़ गई है, जिसमें 979 फिलिस्तीनी मारं गए हैं और 7 हजार घायल हैं. इस दौरान इजरायली सेना ने 17 हजार 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने बिछाई यूपी विधानसभा की बिसात; AIMIM सभी जिलों में लड़ेगी पंचायत चुनाव, इन दलों की बढ़ी टेंशन

 

Read More
{}{}