trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02627417
Home >>Muslim World

गाजा के जख्मों पर मरहम लगाएगा इजरायल का दोस्त, हजारों लोगों के लिए खोला बॉर्डर

गाजा सीजफायर समझौते के तहत गाजा में बीमार और घायल फिलिस्तीनी मिस्र में इलाज करा सकेंगे. मिस्र ने इसके लिए अनुमति दे दी है. इसके तहत करीब नौ महीने में पहली बार राफा सीमा क्रॉसिंग खोली गई है. हमास के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisement
गाजा के जख्मों पर मरहम लगाएगा इजरायल का दोस्त, हजारों लोगों के लिए खोला बॉर्डर
Tauseef Alam|Updated: Feb 01, 2025, 09:51 PM IST
Share

Isreal Gaza War: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 50 मरीजों का एक समूह, 61 देखभाल करने वालों के साथ, राफा से मिस्र पहुंचने के लिए पार कर गया. मिस्र के टेलीविजन ने फिलिस्तीनी रेड क्रॉस एम्बुलेंस को क्रॉसिंग गेट पर रुकते हुए दिखाया और कई बच्चों को स्ट्रेचर पर लाया गया और मिस्र की तरफ की एम्बुलेंस में स्थानांतरित किया गया. कई मरीज कैंसर सहित पुरानी बीमारियों से पीड़ित हैं, और इजरायल के 15 महीने के युद्ध के दौरान इलाज नहीं करवा पाए हैं. 

हमास और इजरायल के बीच 19 जनवरी को हुए युद्धविराम समझौते के तहत कुल 400 फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने की इजाजत दी जाएगी. राफा क्रॉसिंग को फिर से खोलना एक महत्वपूर्ण सफलता का प्रतिनिधित्व करता है जो समझौते को मजबूत करता है. हमास द्वारा गाजा में अंतिम जीवित महिला बंदी को रिहा करने के बाद इजरायल क्रॉसिंग को फिर से खोलने पर सहमत हुआ.

इजरायल ने 183 फिलिस्तीनियों को किया रिहा
प्रमुख सीमा क्रॉसिंग का उद्घाटन शनिवार को गाजा में तीन इजरायली बंदियों को रिहा करने के तुरंत बाद हुआ, जिसके बदले में इजरायली जेलों में बंद 180 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय में अस्पतालों के निदेशक मोहम्मद जकौत ने कहा कि 6,000 से अधिक फिलिस्तीनी मरीज विदेश भेजे जाने के लिए तैयार हैं, और कम से कम 12,000 मरीजों को तत्काल उपचार की आवश्यकता है. 

2 हजार बच्चों का मिस्र में होगा इलाज
उन्होंने कहा कि निकाले जाने वाले कम लोगों की संख्या जरूरत को पूरा नहीं कर पाएगी और हमें उम्मीद है कि संख्या बढ़ेगी. वहीं, सहायता, राहत और सहायता के लिए अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क (INARA) के संस्थापक अरवा डेमन ने अल जजीरा को बताया कि गाजा से जीवन रक्षक चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता वाले लगभग 2,500 फिलिस्तीनी बच्चों को बाहर निकालने की प्रक्रिया "कठिन" है.

Read More
{}{}