Israel Hamas War: इजरायल और हमास के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले मरे हुए बंधकों की लाशों की अदला बदली पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं, जिससे उनके बीच नाजुक सीजफायर कम से कम कुछ और दिनों तक बरकरार रहेगा.
गतिरोध की वजह से इस हफ्ते समझौते के छह हफ्ते के पहले फेज की टेन्योर खत्म होने पर सीजफायर टूटने का खतरा पैदा हो गया था. लेकिन मंगलवार देर रात हमास ने कहा कि ग्रुप के टॉप राजनीतिक अधिकारी खलील अल-हय्या की सदारत में एक डेलिगेशन के काहिरा सफर के दौरान विवाद को सुलझाने के लिए एक समझौता हो गया है.
इस कामयाबी से चार और मरने वाले बंधकों की लाशों की वापसी का रास्ता साफ हो गया है और सीजफायर के तहत रिहा होने वाले सैकड़ों अतिरिक्त कैदियों को भी वापस लाया जाएगा. हमास के बयान में कहा गया है कि पहले से रिहा किए जाने वाले कैदियों को "इजरायली कैदियों की लाशों के साथ ही रिहा किया जाएगा, जिन्हें सौंपने पर सहमति बनी थी", साथ ही फिलिस्तीनी कैदियों के एक नए ग्रुप की रिहाई भी की जाएगी.
लेकिन इज़रायली मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह अदला-बदली बुधवार यानी आज को हो सकती है. Ynet न्यूज़ साइट ने कहा कि इज़रायली लाशों को बिना किसी सार्वजनिक प्रोग्राम के मिस्र के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.
नए समझौते से युद्ध विराम के पहले फेज के दोनों पक्षों के दायित्व पूरे हो जाएंगे. जिसके दौरान हमास लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 33 बंधकों को लौटा रहा है - जिनमें आठ शव भी शामिल हैं.