trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02798648
Home >>Muslim World

Israel का Iran पर अटैक, कितना हुआ नुकसान, कौन लोग और कौनसी जगहें थी टारगेट? Detail

Iran News: इजराइल ने ईरान की कई जगहों को निशाना बनाया है. नेतन्याहू ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस हमले का मकसद न्यूक्लियर फैसिलिटी और उससे जुड़े अधिकारियों को निशाना बनाना था.

Advertisement
Israel का Iran पर अटैक, कितना हुआ नुकसान, कौन लोग और कौनसी जगहें थी टारगेट? Detail
Sami Siddiqui |Updated: Jun 13, 2025, 09:28 AM IST
Share

Iran News: इजराइल ने ईरान पर जोरदार हमला किया है. इसमें ईरान का भारी नुकसान हुआ है. ईरान की सरकारी टीवी ने शुक्रवार सुबह खबर दी कि ईरान की ताक़तवर सेना इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के चीफ जनरल हुसैन सलामी की इज़राइली हमले में मौत हो गई है. उनके साथ इस हमले में एक मेजर और 2 न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत हुई है.

इजराइल का क्या मकसद हुआ पूरा?

एक न्यूज एंकर ने बयान पढ़ते हुए कहा,"जनरल हुसैन सलामी की हत्या और शहादत की खबर की पुष्टि हो चुकी है." टीवी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जब तेहरान में IRGC के हेडक्वर्टर  पर हमला हुआ, तब उनके साथ एक और वरिष्ठ अधिकारी भी मारे गए.

ईरान के दो परमाणु वैज्ञानिकों की मौत

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस हमले में ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक- फरेदून अब्बासी-दवानी और मोहम्मद मेहदी तेहरांची भी मारे गए. इनका देश के परमाणु प्रोग्राम से गहरा जुड़ाव था.

राजधानी में कई धमाके

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेहरान के एक रिहायशी इलाके में भी हमला हुआ, जिसमें कई बच्चों की मौत की खबर है.  इसके साथ ही नतांज़ (Natanz) में मौजूद ईरान के सबसे बड़े यूरेनियम इनरिचमेंट सेंटर पर भी धमाके हुए हैं.

नेतन्याहू ने जारी किया वीडियो

एक वीडियो संदेश में इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने उन वैज्ञानिकों को निशाना बनाया है, जो परमाणु बम और मिसाइल प्रोग्राम पर काम कर रहे थे. साथ ही नतांज़ यूरेनियम संयंत्र को भी टारगेट किया गया." उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन,"जब तक ईरान का खतरा खत्म नहीं हो जाता, तब तक चलेगा. उन्होंने इसे इज़राइल के इतिहास का निर्णायक मोड़ बताया है.

मोसाद ने चलाए खुफिया ऑपरेशन्स

इज़राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) ने भी ईरान के अंदर गुप्त बड़े ऑपरेशन चलाए हैं. एक सीनियर इज़राइली अधिकारी के हवाले से Axios रिपोर्ट में बताया गया कि इन अभियानों का मकसद था, ईरान की मिसाइल साइट्स को नुकसान पहुंचाना और उसकी एयर डिफेंस सिस्टम को कमजोर करना.

Read More
{}{}