Gaza Ceasefire: इजराइल और ईरान जंग खत्म होने के बाद अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि गाजा का कुछ हल निकाला जाए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि गाज़ा में इज़राइल के युद्ध को खत्म करने की दिशा में प्रगति हो रही है, 20 महीनों से जारी इस जंग को रोकने के लिए एक नया प्रस्ताव सामने आया है.
ट्रंप ने नीदरलैंड में एक नाटो शिखर सम्मेलन से पहले पत्रकारों से कहा कि उन्हें लगता है कि गाजा को लेकर बहुत अच्छा डेवलपमेंट हो रहा है. उन्होंने बताया कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने उन्हें बताया कि गाज़ा अब बहुत करीब है (मतलब समाधान के करीब). ट्रंप ने यह उम्मीद जताई कि जल्द बहुत अच्छी खबर मिलेगी.
इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इशारा किया कि ईरान के खिलाफ हालिया जंग से गाज़ा का युद्ध खत्म करने में मदद मिल सकती है. नेतन्याहू पर विपक्षी नेताओं, गाज़ा में बंधकों के रिश्तेदारों और यहां तक कि उनकी अपनी सरकार के कुछ सदस्यों की ओर से युद्ध खत्म करने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है.
इस बीच, कतर ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह एक नई सीजफायर की कोशिश करेगा. हमास ने बुधवार को कहा कि सीजफायर पर बातचीत तेज हो गई है. हमास के अधिकारी ताहेर अल-नूनो ने एएफपी को बताया कि मिस्त्र और कतर के भाईचारे वाले मध्यस्थों से हमारी बातचीत रुकी नहीं है, बल्कि हाल के घंटों में और तेज़ हो गई है.
लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जंग को खत्म करने के लिए नया प्रस्ताव नहीं मिला है. इज़रायली सरकार ने सीजफायर की बातचीत पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि गाज़ा में बंदी बनाए गए इज़रायली नागरिकों को वापस लाने की कोशिशों पर भी बातचीत की जा रही है.
बता दें, गाजा में इजराइल लगातार हमले कर रहा है. गाज़ा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को कहा कि इज़रायली हमले में 35 और लोगों की मौत हो गई, जिनमें 6 लोग ऐसे थे जो मदद (राशन) पाने का इंतजार कर रहे थे. नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बास्साल ने एएफपी को बताया कि एक भीड़ जो खाने-पीने की चीजें लेने के लिए जमा थी, उस पर इज़रायली गोलियों और टैंक के गोले से हमला किया गया.