trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02680475
Home >>Muslim World

Israel की लेबनान पर कई एयरस्ट्राइक्स, हवा में उड़ते दिखे फाइटर जेल

Israel Airstrike: इजराइल ने लेबनान पर कई एयरस्ट्राइक की हैं. आईडीएफ का दावा है कि उसने हिजबुल्लाह की फैसिलिटी को नुकसान पहुंचाया है. इन हमलों में किसी सिविलियन की जान जाने खबर सामने नहीं आई है.

Advertisement
Israel की लेबनान पर कई एयरस्ट्राइक्स, हवा में उड़ते दिखे फाइटर जेल
Sami Siddiqui |Updated: Mar 14, 2025, 09:16 AM IST
Share

Israel Airstrike: लेबनानी और इज़रायली सूत्रों के अनुसार, इज़रायली सेना ने पूर्वी लेबनान के बेका इलाके में कई हवाई हमले किए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि कई इज़रायली हवाई हमलों में ईस्टर्न माउनटेन रेंज के क़ौसाया, अल-शाअरा और जनता गांवों के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया है.

इजराइल की लेबनान पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक

इसके साथ ही, दक्षिण-पूर्वी लेबनान के काफ्र किला गांव के ऊपर तीन साउंड बम गिराए गए, और एक इज़रायली फाइटर जेट ने बालबेक शहर और उसके आसपास के इलाकों के ऊपर स्पाइरल पैटर्न में उड़ा भी भरी. एक लेबनानी सुरक्षा सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि इजरायली जंग विमानों ने बालबेक के पास पूर्वी पर्वत श्रृंखला पर हवा से जमीन पर मार करने वाली छह मिसाइलें दागीं.

इजराइली सेना ने क्या कहा?

इस बीच, इज़रायली सेना ने गुरुवार को कहा कि इज़रायली सिक्योरिटी फोर्सेस ने बेका में हथियारों के निर्माण और भंडारण के लिए हिज़्बुल्लाह के जरिए इस्तेमाल किए जाने वाली जगह पर दिन में हवाई हमले किए हैं. 

सीजफायर के बाद भी हमले

27 नवंबर 2024 से इजरायल और लेबनान के बीच अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से सीजफायर समझौता प्रभावी हो गया है, जिससे गाजा की वजह से हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष का खात्मा हो गया है. इस सीजफायर के बावजूद इजराइली सेना कभी-कभी लेबनान पर हमले करती रहती है सेना का दावा है कि वह हिजबुल्लाह के जखीरों को निशाना बनाती है.  

Read More
{}{}