Israel Protest: इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ जनता का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है. शनिवार रात तेल अवीव में भारी प्रदर्शन हुआ है, जहां लोगों ने नेतन्याहू के चेहरे वाले मास्क और 'खून से सने कटे हुए सिर' का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस प्रदर्शन को बेहूदा बताते हुए इसे "राजनीतिक हत्या के लिए उकसाने" वाला करार दिया है.
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, तेल अवीव में हुए विरोध प्रदर्शन में एक व्यक्ति नकली खून से सनी पट्टियों में लिपटा हुआ सड़क पर पड़ा दिखाई दे रहा है. उसके चारों ओर नेतन्याहू के मुखौटे रखे थे, जिन पर गुनहगार और खतरा जैसे शब्द लिखे हुए थे. इस तस्वीर ने देश में पहले से मौजूद राजनीतिक तनाव को और भड़का दिया है.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस प्रोटेस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह बंधकों के लिए कोई मदद नहीं कर रहा है, बल्कि सरकार को गिराने की एक साजिश है." उन्होंने आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट से सवाल किया कि अब तक ऐसे भड़काऊ प्रोटेस्ट पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई है?
नेतन्याहू की पार्टी लिकुड ने भी इस प्रदर्शन की कड़ी निंदा करते हुए इसे "पागलपन" बताया है. पार्टी ने सवाल उठाया, "यह प्रधानमंत्री की हत्या के लिए खुलेआम उकसावा है. अटॉर्नी जनरल और शिन बेट प्रमुख रोनेन बार इसे रोकने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं?
हाल ही में नेतन्याहू ने 'कतारगेट' घोटाले की जांच के दौरान शिन बेट प्रमुख रोनेन बार को बर्खास्त कर दिया था. विपक्ष ने इस फैसले को जांच पर दबाव बनाने की कोशिश करार दिया और इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. विपक्षी नेता यायर लैपिड ने चेतावनी दी है कि नेतन्याहू का रवैया देश को "राजनीतिक हत्या" के खतरे की ओर धकेल सकता है.