Israel Threatened Khamenei: इजराइल ने ईरान के सु्प्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को धमकी दी है. इजराइली डिफें मिनिस्टर ने बीते रोज दिए बयान में खामेनेई को गुरुवार को इजराइल में हुए हमले का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सेना को यह निर्देश दिया गया है कि अपने सभी टारगेट्स को हासिल करने के लिए इस शख्स का जिंदा रहना किसी भी हाल में सही नहीं है.
इस बात को लेकर अब भी स्पष्टता नहीं है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी सेना को ईरान के सैन्य और परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ इज़राइल के अभियान में शामिल करेंगे या नहीं. हालांकि, इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भरोसा जताया कि ट्रंप "अमेरिका के हित में सबसे बेहतर फैसला करेंगे."
नेतन्याहू ने इज़राइल के दक्षिणी शहर बेर्शेबा के सोरोका मेडिकल सेंटर के टूटे हुए शीशों और मलबे के बीच खड़े होकर कहा, “मैं इतना कह सकता हूं कि वे पहले से ही हमारी काफी मदद कर रहे हैं.”
इससे पहले इस हफ्ते अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि ट्रंप ने खामेनेई की हत्या की इज़राइली योजना को खारिज कर दिया था. बाद में ट्रंप ने कहा, "अभी के लिए" खामेनेई को मारने की कोई प्लान नहीं है.
अमेरिका इस बात पर विचार कर रहा है कि क्या वह ईरान पर इज़राइली हमले में शामिल हो और ‘फोर्डो’ नाम की उस यूरेनियम इनरिचमेंट फैसिलिटी पर हमला करे, जो एक पहाड़ के नीचे बनी हुई है और जिसे केवल अमेरिका के “बंकर बस्टर” बम ही नुकसान पहुंचा सकते हैं.
यह संघर्ष पिछले शुक्रवार को शुरू हुआ, जब इज़राइल ने अचानक हवाई हमले किए जिनका निशाना बने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकाने, वरिष्ठ अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक. वॉशिंगटन स्थित एक ईरानी मानवाधिकार संगठन के अनुसार, अब तक ईरान में कम से कम 639 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 263 नागरिक शामिल हैं, और 1300 से अधिक घायल हुए हैं.
ईरान ने भी जवाबी हमला करते हुए सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे, जिनसे इज़राइल में कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों घायल हुए हैं. ईरान के ताज़ा हमले में इज़राइल में कम से कम 240 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 80 लोग सोरोका मेडिकल सेंटर पर हमले में जख्मी हुए। हालांकि इनमें से ज्यादातर को हल्की चोटें आईं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में अस्पताल के अधिकतर हिस्से खाली करा लिए गए थे.