trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02867904
Home >>Muslim World

सीजफायर नहीं, गाजा पर कब्जे की है तैयारी; PM नेतन्याहू ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक

War on Gaza: इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू गाजा में जंग को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. नेतन्याहू, गाजा पर कब्जा करने के लिए गाजा में मिलिट्री अभियान को और बढ़ाना चाहते हैं. इसी योजना पर PM नेतन्याहू अपने मंत्रीमंडल के साथ आज बैठक करेंगे. पूरी खबर जानने के लिए नीच स्क्रॉल करें.  

Advertisement
सीजफायर नहीं, गाजा पर कब्जे की है तैयारी; PM नेतन्याहू ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक
Zeeshan Alam|Updated: Aug 05, 2025, 09:19 AM IST
Share

War on Gaza: इजरायल गाजा में जंग को रोकना नहीं बल्कि पूरे गाजा पर कब्जा करना चाह रहा है. एक इजरायली मीडिया "चैनल 12" ने इस बात की जानकारी दी है. गाजा पर कब्जा करने के लिए इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार (5 अगस्त) को अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे. 

इस बैठक में नेतन्याहू और उनके मंत्रिमंडल गाजा पर कब्जा करने का निर्णय ले सकते हैं. अगर पूरे गाजा पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी मिली तो, गाजा में और खून खराबा होने की संभावना है. पहले से ही गाजा के लोग भुखमरी जैसी हालात का सामना कर रहे हैं. इससे पहले दुनिया के कई देशों ने इजरायल से गाजा में जंग को रोकने का आह्वान कर चुके हैं, लेकिन इजरायली PM नेतन्याहू मानने को तैयार नहीं हैं. 

बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका के विशेष दूत विटकॉफ इजरायल और गाजा के दौरे पर आए थे. इस दौरान विटकॉफ ने कहा कि वह इज़राइली सरकार के साथ एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं जो गाजा में जंग को खत्म कर देगा. लेकिन इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि गाजा में सैन्य अभियान को तेज करने और कब्जे का विस्तार करने की योजना पर बैठक होने वाली है. 

इससे पहले अमेरिका ने हमास और इजरायल को 60 दिवसीय सीजफायर समझौते का प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव के मुताबिक हमास को इजरायली बंधकों को रिहा करना था और बदले में इजरायल को भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना था. साथ ही गाजा में 60 दिनों तक के लिए जंगबंदी का भी प्रस्ताव था. इस प्रस्ताव पर हामसा और इजरायल के बीच 6 राउंड से ज्यादा दौर की वार्ताएं हुए लेकिन यह वार्ता सफल नहीं हो सकी. यह वार्ता कतर की मध्यस्थता में दोहा में हो रही थी. 

पिछले 2 सालों से गाजा में इजरायली क्रूरता जारी है. इस दौरान 60 हजार से ज्यादा गाजावासियों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चों की तादाद ज्यादा है. 

Read More
{}{}