trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02820277
Home >>Muslim World

इजरायली हमले में एविन जेल में हुई थी 71 लोगों की मौत, जानें ईरान ने क्या कहा?

Iran News: इजरायल ने 13 जून को ईरान में मौजूद न्यूक्लियर साइट पर भीषण हमला किया. इस हमले में कई सैन्य प्रमुख और न्यूक्लियर साइंटिस्ट मारे गए. इस हमले के जवाब में ईरान ने भी इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर हमला किया था. वहीं, इजरायल ने भी युद्ध के आखिरी दिन ईरान के सबसे खतरनाक जेल पर हमला किया था.

Advertisement
इजरायली हमले में एविन जेल में हुई थी 71 लोगों की मौत, जानें ईरान ने क्या कहा?
Tauseef Alam|Updated: Jun 29, 2025, 02:16 PM IST
Share

Iran News: ईरान की राजधानी तेहरान की सबसे खतरनाक जेल एविन पर 23 जून को इजरायल ने हवाई हमला किया था. इस हमले में कम से कम 71 लोगों की मौत हुई है. जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. यह जानकारी आज (29 जून) को ईरानी न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने दी. जहांगीर ने बताया कि मृतकों में जेल के कर्मचारी, कैदी, सैन्य सेवा कर रहे युवा, कैदियों से मिलने आए परिजन और जेल के आसपास रहने वाले आम नागरिक शामिल हैं.

यह हमला ईरान और इजरायल के बीच हाल ही में हुए युद्ध की सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक था. इजरायल ने युद्ध के आखिरी दिनों में यह हमला किया और सत्तारूढ़ ईरानी शासन के प्रतीकात्मक ढांचों को निशाना बनाया. अब तक, इजरायली हमले मुख्य रूप से सैन्य और परमाणु ठिकानों पर केंद्रित थे, लेकिन एविन जेल पर हमला दिखाता है कि अब इजरायल ईरान के राजनीतिक और संस्थागत प्रतीकों को भी निशाना बना रहा है.

इजरायली हमले का वीडियो वायरल
इजरायल के हमले के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें देखा जा सकता था कि एविन जेल के क्षतिग्रस्त हॉल, टूटी दीवारें, मलबा और खून से सने फर्श दिखाई दिया. एक वीडियो में एक व्यक्ति फ़ारसी में कहा, कैसे मेडिकल क्लिनिक, मुलाकात कक्ष और जेल के अन्य हिस्से पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. उसने इस हमले को "हम सभी के खिलाफ नरसंहार" कहा.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि इजरायल ने 13 जून को ईरान में मौजूद न्यूक्लियर साइट पर भीषण हमला किया. इस हमले में कई सैन्य प्रमुख और न्यूक्लियर साइंटिस्ट मारे गए. इस हमले के जवाब में ईरान ने भी इजरायल की राजधानी तेल अवीव और हाइफा जैसे शहर पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किया. इस हमले में इजरायल का भारी नुकसान हुआ. ईरान के इस हमले के बाद अमेरिका ने ईरान में मौजूद तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान कर कर दिया गया.

Read More
{}{}