trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02674205
Home >>Muslim World

ISTANBUL में सड़कों पर उतरी 3 हजार औरतें, पुलिस ने कई सौ को किया डेटेन

ISTANBUL Women Protest: इस्तानबुल में इंटरनेशनल वुमेन्स डे के मौके पर हजारों की तादाद में औरतों ने मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने 200 को डिटेन भी किया है. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
ISTANBUL में सड़कों पर उतरी 3 हजार औरतें, पुलिस ने कई सौ को किया डेटेन
Sami Siddiqui |Updated: Mar 09, 2025, 08:37 AM IST
Share

ISTANBUL Women Protest: शनिवार देर रात इस्तांबुल में पुलिस ने करीब 200 महिला प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. ऑर्गनाइजर्स के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक 3,000 से ज्यादा महिलाओं ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के मध्य से शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाला था. इसी दौरान यह गिरफ्तारियां हुई हैं.

200 महिलाएं गिरफ्तार

सालों से शहर के सेंटर तकसीम स्क्वायर में प्रोटेस्ट्स पर प्रतिबंध लगा हुआ है, जिसे आदतन फेनसेस से घेर दिया जाता है, लेकिन हाल के सालों में अधिकारियों ने भारी सुरक्षा मौजूदगी के बावजूद आस-पास रैलियां आयोजित करने की इजाजत दी है. नारीवादी रात्रि मार्च रैली तकसीम स्क्वायर के पास सूरज ढलने के वक्त से शुरू हुई, जिसमें कई प्रदर्शनकारियों ने बैंगनी कपड़े पहने हुए थे.

महिलाओं ने लिखे थे स्लोगन

इस दौरान महिलां के "हम चुप नहीं रहेंगे, हम डरते नहीं हैं और हम आज्ञा नहीं मानेंगे" और "हमारा नारीवादी संघर्ष अमर रहे" जैसे नारे लिखे बैनर लहरा रहे थे. हालांकि मार्च बिना किसी घटना के खत्म हो गया, लेकिन आयोजकों ने कहा कि पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को घेरना शुरू कर दिया, और फुटेज पोस्ट की जिसमें अधिकारियों को भीड़ से कई प्रदर्शनकारियों को घसीटते हुए दिखाया गया है.

आयोजकों ने एक्स पर क्या लिखा?

मार्च के आयोजकों ने एक्स पर लिखा, "#फेमिनिस्टनाइटमार्च खत्म होने और भीड़ के बिना किसी घटना के तितर-बितर होने के बाद, पुलिस ने उकसावे की कार्रवाई करते हुए हमारे दोस्तों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया." करीब 200 औरतों को 8 मार्च को डिटेन किया, अभी तक अथॉरिटी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

Read More
{}{}