Rajasthan News Today: ईद-उल-अजहा में अब महज दो दिन से भी कम समय रह गया है. इस बार भारत समेत एशिया के ज्यादातर देशों में ईद-उल-अजहा का त्यौहार शनिवार (7 जून) को मनाया जाएगा. इस मौके पर जानवरों की कुर्बानी की दी जाती है. ऐसे में जानवरों की मंडियां भी पूरी तरह से गुलजार हैं. राजस्थान में बकरों की मंडियां सजी हुई हैं.
इस बार बड़ी संख्या में जयपुर के खास बकरों को कुर्बानी के लिए यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) एक्सपोर्ट किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर से यूएई 9 हजार से ज्यादा बकरों को भेजा जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा पहली बार हो रहा है, जब यहां से संयुक्त अरब अमीरात के लिए कार्गो में जिंदा जीवों को एक्सपोर्ट किया जा रहा है.
जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो मूवमेंट बढ़ाने के नाम पर बकरों का एक्सपोर्ट किया जा रहा है. पिछले 2 हफ्ते से रोजाना यहां से कार्गो फ्लाइट संचालित की जा रही हैं. इन फ्लाइट्स में दूसरे सामानों के साथ बकरों का भी निर्यात किया जा रहा है. एक फ्लाइट से हर रोज औसतन 665 बकरे भेजे जा रहे हैं.
कार्गो फ्लाइट का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड अलॉयड सर्विसेज (AAICLAS) के कार्गो कॉम्प्लेक्स से हो रहा है. जयपुर और आसपास के इलाके से पिकअप या लोडिंग से टैंपों में भरकर बकरों को एयरपोर्ट तक लाया जाता है. इन बकरों को सुव्यवस्थित ढंग से फ्लाइट के डिपार्चर से 6 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं.
एयरपोर्ट पर इन बकरों को कड़ी निगरानी में सिक्योरिटी क्लीयरेंस दिया जाता है, फिर इन्हें एयरपोर्ट के एप्रन में ले जाकर जहाज में चढ़ाया जाता है. जयपुर एयरपोर्ट से अब तक 14 कार्गो फ्लाइट्स का आवगमन हुआ है. बीते माह 1 मई 2025 को पहली बार 760 बकरों की खेप कार्गो फ्लाइट से भेजी गई थी. इसके बाद दूसरी बार 16 मई को और फिर 25 मई से हर रोज एक कार्गो फ्लाइट को भेजा जा रहा है.
बीते 2 और 3 जून को 2-2 फ्लाइट से बकरों को यूएई भेजा गया है. 3 जून तक 14 फ्लाइट्स से कुल 9 हजार 350 बकरों को एक्सपोर्ट किया जा चुका है. इस दौरान एक कार्गो फ्लाइट में 400 से लेकर 950 बकरे तक बकरे भेजे गए हैं. एक फ्लाइट में औसतन 15 हजार 500 किलो वजन के बकरे भेजे गए.
मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार को बकरों को बाहरी देशों में बेचने पर करोड़ों रुपये का फायदा होता है और विदेशी मुद्रा मिलती है. भारत का शुमार भेड़ बकरी के मीट के एक्सपोर्ट में दुनिया के अग्रणी देशों में होता है. भारत जिन शीर्ष देशों में मीट एक्सपोर्ट करता है, उनमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर, कुवैत, मालदीव, ओमान और बहरीन शामिल है. इससे सरकार को 2023-24 में 77.68 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई हुई.