trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02748174
Home >>Muslim World

Karachi Blast: लाहौर के बाद कराची में ब्लास्ट, मौके से मिले मेटल के टुकड़े

Karachi Blast: लाहौर के बाद अब पाकिस्तान के कराची में ब्लास्ट हुआ है. इलाके से मेटल के टुकड़े मिले हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए.

Advertisement
Karachi Blast: लाहौर के बाद कराची में ब्लास्ट, मौके से मिले मेटल के टुकड़े
Sami Siddiqui |Updated: May 08, 2025, 12:51 PM IST
Share

Karachi Blast: कराची के शराफी गोथ इलाके के पास विस्फोट की आवाज सुनाई दी है, जिसकी पुष्टि मालिर के एसएसपी ने की है. पुलिस ने मौके से मेटल के टुकड़े बरामद किए हैं और विस्फोट के वजहों की जांच जारी है. घटना के बाद राहत और कानून व्यवस्था संभालने वाली टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं हैं. यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली है.

राहत और जांच टीमें मौके पर

विस्फोट की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, ताकि सबूतों को सुरक्षित रखा जा सके.

अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं

अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस धमाके में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज काफी तेज थी, जिससे लोग डर कर घरों से बाहर निकल आए.

इलाके में तनाव का माहौल

विस्फोट के बाद पूरे शराफी गोथ और आस-पास के इलाकों में दहशत और तनाव का माहौल है. सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की निगरानी बढ़ा दी है और जांच की जा रही है कि यह धमाका किसी आतंकी साजिश का हिस्सा था या कोई और वजह.

इससे पहले लाहौर में धमाके हुए थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमले से पहले साइरन की आवाज सुनई दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये ब्लास्ट भारत के जरिए किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए हैं. जिसमें 9 साइट्स को निशाना बनाया गया था. हमले की जानकारी देते हुए भारतीय सेना ने कहा था कि इस ऑपरेशन के तहत किसी सिविलयन या फिर किसी मिलिट्री साइट को निशाना नहीं बनाया गया था.

Read More
{}{}