Karachi Blast: कराची के शराफी गोथ इलाके के पास विस्फोट की आवाज सुनाई दी है, जिसकी पुष्टि मालिर के एसएसपी ने की है. पुलिस ने मौके से मेटल के टुकड़े बरामद किए हैं और विस्फोट के वजहों की जांच जारी है. घटना के बाद राहत और कानून व्यवस्था संभालने वाली टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं हैं. यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली है.
विस्फोट की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, ताकि सबूतों को सुरक्षित रखा जा सके.
अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस धमाके में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज काफी तेज थी, जिससे लोग डर कर घरों से बाहर निकल आए.
Malir Karachi has been hit by India. Pakistan Air Defence system is for toss.pic.twitter.com/PrdZFq1niG
— Crystal Clear (@Crystal_x_Clear) May 8, 2025
विस्फोट के बाद पूरे शराफी गोथ और आस-पास के इलाकों में दहशत और तनाव का माहौल है. सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की निगरानी बढ़ा दी है और जांच की जा रही है कि यह धमाका किसी आतंकी साजिश का हिस्सा था या कोई और वजह.
इससे पहले लाहौर में धमाके हुए थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमले से पहले साइरन की आवाज सुनई दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये ब्लास्ट भारत के जरिए किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए हैं. जिसमें 9 साइट्स को निशाना बनाया गया था. हमले की जानकारी देते हुए भारतीय सेना ने कहा था कि इस ऑपरेशन के तहत किसी सिविलयन या फिर किसी मिलिट्री साइट को निशाना नहीं बनाया गया था.