trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02595048
Home >>Muslim World

नए राष्ट्रपति से लेबनान के लोगों को हैं ये उम्मीदें; इजरायल से जंग पर है ये प्लान

Lebanon New President: मुस्लिम देश लेबनान को दो सालों के बाद आखिरकार नया राष्ट्रपति मिल गया है. देश को उनसे काफी उम्मीदे हैं. नए राष्ट्रपति चुने जाने से अमेरिका और सऊदी अरब काफी खुश हैं.

Advertisement
नए राष्ट्रपति से लेबनान के लोगों को हैं ये उम्मीदें; इजरायल से जंग पर है ये प्लान
Siraj Mahi|Updated: Jan 10, 2025, 02:30 PM IST
Share

Lebanon New President: लेबनान को तकरीबन दो साल के बाद अपना नया सैन्य कमांडर मिल गया है. सैन्य कमांडर जोसेफ औन को राष्ट्रपति चुन लिया गया है. ये तेरहवीं बार था जब लेबनान की संसद ने पूर्व राष्ट्रपति मिशेल औन का उत्तराधिकारी चुनने की कोशिश की. मिशेल का कार्यकाल 2 साल पहले अक्टूबर 2022 को पूरा हो चुका था. 

अमेरिका और सऊदी के पसंदीदा
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को अमेरिका और सऊदी अरब का पसंदीदा माना जा रहा है. बताया जाता है कि लेबनान को सऊदी अरब और अमेरिका दोनों की मदद की जरूरत होगी. यह मदद इजरायल लेबनान के दरमियान समझौते को लेकर होगी. दक्षिणी लेबनान से इजरायल की सेना पीछे हटेगी. इसके बाद लेबनान अपने आपको मजबूत करने के लिए दोबारा से धन जुटा सके. 

इजरायल हिजबुल्लाह का संघर्ष
आपको बता दें कि इजरायल और लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह के दरमियान पिछले 14 महीने से संघर्ष जारी है. इस जंग में लेबनान के 3 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इसके अलावा हजारों की तादाद में लोग बेघर हुए हैं. दोनों के दरमियान फिलहाल जंगबंदी हुई है. इसके बाद ये वोटिंग हुई है. इजरायल से जंग में लेबनान को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में लेबनान के नेता पुनर्निर्माण के लिए संयुक्त राष्ट्र से मदद की अपील कर रहे हैं. ऐसे में नए राष्ट्रपति से लोगों की उम्मीदें हैं. 

यह भी पढ़ें: Israel Attack Lebanon: इजराइल ने लेबनान में किया सीजफायर उल्लंघन, एक दिन में 9 हमले

लेबनान के बारे में अहम
लेबनान पश्चिमी एशिया या मिडिल ईस्ट में बसा है. इसकी राजधानी बेरूत है. इसी सीमा इजरायल से लगती है. साल 1943 में लेबनान को आजादी मिली. इससे पहले इस पर कई देशों ने शासन किया. यहां लोगों की आमदनी का अहम जरिया बैंकिंग और टूरिज्म है. 21वीं सदी में लेबनान की आर्थिक हालत बहुत कमजोर हो गई. यहां की राजनीति में धर्म का अहम रोल है. यहां की राजनीति में हिज्बुल्लाह भी अहम रोल अदा करता है. 

Read More
{}{}