Lucknow Encounter: पीजीआई इलाके में पुलिस ने बदमाश लुकमान का इनकाउंटर किया है. लुकमान चेन लूटने का काम करता था. उसने पांच फरवरी और 10 फरवरी को चैन लूटने का काम किया था. देर रात उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसके पैर पर गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी सिधौली का रहने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने जानकारी दी कि वृंदावन सेक्टर-16 निवासी ऋचा शुक्ला पांच फरवरी को डिफेंस एक्सपो मैदान में टहल रही थीं. तभी बाइक सवार उनकी चेन लूट कर ले गए. पुलिस ने केस दर्ज किया और सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की तलाश में जुट गई
बुधवार को पुलिस ने वारदात में शामिल लुटेरे सनी को गिरफ्तार किया था, जो सिधौली का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि वारदात में लुकमान नाम का शख्स भी शामिल था. बुधवार रात पुलिस को जानकारी मिली की वृंदावन सेक्टर-14 के पास एक बाइक सवार लुटेरा खड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस वहां पहुंची तो लुकमान वहां से भागने लगा.
पुलिस ने लुकमान को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में लुकमान के बाएं पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सनी और लुकमान के पास से एक बाइक, तमंचा और लूटी हुई चेन बरामद हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक लुकमान ने इस बात कबूल किया है कि उसने 10 फरवरी को लखीमपुर खीरी के मैगलगंज इलाके में लूट की थी और एक महिला की चेन को छीना था. फिलहाल लुकमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.