Madina Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुर्का पहनी एक महिला की एक पुलिसकर्मी के साथ नोकझोक होती दिख रही है. वीडियो में महिला पहले गार्ड को थप्पड़ मारती दिखती और फिर गार्ड इसका बदला लेता है और महिला को पलट कर मारने लगता है.
मदीना इलाके की पुलिस ने इस बात की है कि उन्होंने सऊदी अरब के मदीना में पैगंबर की मस्जिद में एक महिला के जरिए सुरक्षा अधिकारी पर हमला करने वाले वायरल वीडियो पर तुरंत कार्रवाई की है.
वायरल वीडियो क्लिप में एक महिला को पैगंबर की मस्जिद के कैंपस में एक सिक्योरिटी ऑफिसर को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है. फुटेज में महिला को अनधिकृत पैदल मार्ग का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. जब अधिकारी ने उसे वैकल्पिक मार्ग लेने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया और उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद अधिकारी ने उसे दो बार थप्पड़ मारकर जवाबी कार्रवाई की.
शनिवार, 29 मार्च को एक बयान में, सऊदी अरब के पब्लिक सुरक्षा महानिदेशालय ने पुष्टि की कि पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और नियमों के अनुरूप सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं. हालांकि, अधिकारियों ने महिला की नेशनैलिटी का खुलासा नहीं किया है और न ही झगड़े के बारे में कोई और जानकारी दी है.
बीते रोज से ही इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. कुछ लोग इस मामले में सुरक्षा कर्मी के रवैये को गलत बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महिला इस मामले में पूरी तरह से गलत है.