trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02083579
Home >>Muslim World

Maldives News: WWF का रिंग बना पार्लियामेंट; सांसदों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

Maldives Parliament: मालदीव की पार्लियामेंट में 28 जनवरी को चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल में 4 सदस्यों को मंजूरी देने पर हुए मतभेद को लेकर सरकार समर्थक सांसदों और विपक्षी सांसदों के बीच झड़प हो गई.

Advertisement
Maldives News: WWF का रिंग बना पार्लियामेंट; सांसदों के बीच जमकर चले लात-घूंसे
Tauseef Alam|Updated: Jan 29, 2024, 06:25 AM IST
Share

Maldives Parliament: मालदीव की पार्लियामेंट में 28 जनवरी को चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल में 4 सदस्यों को मंजूरी देने पर हुए मतभेद को लेकर सरकार समर्थक सांसदों और विपक्षी सांसदों के बीच झड़प हो गई. मकामी मीडिया की खबरों के मुताबिक, मुख्य विपक्षी दल ‘मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी’  ने कैबिनेट पर वोटिंग से पहले राष्ट्रपति मुइज्जू के मंत्रिमंडल के 4 सदस्यों की संसदीय मंजूरी रोकने का फैसला किया.

दो सांसदों की लड़ाई
इसके बाद सरकार समर्थक सांसदों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे संसदीय बैठक की कार्यवाही बाधित हो गई. खबरों के मुताबिक, झड़प के दौरान कांदिथीमू से सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम शहीम और केंदीकुलहुधू से सांसद अहमद ईसा के बीच हाथापाई हुई. बताया गया कि हाथापाई के दौरान दोनों सांसद चैंबर के पास गिर गए, जिससे शहीम के सिर पर भी चोटें आईं.

सांसदों में हुई जमकर हाथापाई
अल्पसंख्यक नेता मूसा सिराज ने विवाद को रोकने की कोशिश की. खबरों के मुताबिक, शहीम को हॉस्पिटल ले जाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सांसद, पार्लियामेंट स्पीकर की कुर्सी के पास इकट्ठा होते हुए और हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.  धाधु की रिपोर्ट के मुताबिक, मुइज्जू के मुख्य सलाहकार और पीएनसी चीफ अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने बिना इजाजत के भी मंत्रियों के दोबारा नियुक्त होने के अधिकार का बचाव किया और कहा, "उन्हें मंजूरी देने से इंकार करना एक “गैरजिम्मेदाराना” कदम था."

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में पार्लियामेंट की सरकारी निरीक्षण समिति ने कैबिनेट को मंजूरी देते हुए ऐलान किया है कि सभी सदस्य संवैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करते हैं. हाल में ही प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव का दौरा किया था, जहां उन्होंने टूरिज्म को बढ़ावा दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसपर मालदीव के तीन मंत्री आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसके बाद दोनों देशों में तनाव का माहौल हो गया. विवाद को देखते हुए मुइज्जू सरकार ने तीनों मंत्रियों को सरकार से बर्खास्त कर दिया था. 

Read More
{}{}