trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02661846
Home >>Muslim World

Sudan News: सूडान में दर्दनाक हादसा, प्लेन क्रैश में मारे गए 49 लोग

Sudan Plane Crash: सूडान अप्रैल 2023 से गृहयुद्ध जारी है. सेना और आरएसएफ के बीच हिंसक संघर्ष शुरू होने के बाद से सूडान में गृहयुद्ध की स्थिति बनी हुई है. इस बीच सूडान से बुरी खबर समाने आई है.

Advertisement
Sudan News: सूडान में दर्दनाक हादसा, प्लेन क्रैश में मारे गए 49 लोग
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 26, 2025, 03:59 PM IST
Share

Sudan Plane Crash: सूडान में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां, एक सैन्य विमान ओमडुरमैन शहर में क्रैश हो गया है, जिसमें कम से कम 49 लोगों की मौत हुई है. जबकि 10 लोग से ज्यादा जख्मी हुए हैं. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

सेना ने क्या कहा?
सेना ने एक बयान में बताया कि ‘एंटोनोव’ विमान मंगलवार को ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि दुर्घटना किस वजह से हुई. 

हादसे में मरने वालों की संख्या 49
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 49 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि विमान ओमडुरमैन के कर्रारी जिले में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक आम नागरिक के घर पर गिरा जिसके कारण जमीन पर भी लोगों की मौत होने की आशंका है. 

साल 2023 से जारी है गृहयुद्ध
सूडान अप्रैल 2023 से गृहयुद्ध जारी है. सेना और आरएसएफ के बीच हिंसक संघर्ष शुरू होने के बाद से सूडान में गृहयुद्ध की स्थिति बनी हुई है. इस संघर्ष में अब तक 24,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, 1.4 करोड़ से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं और मुल्क के मुख्तलिफ हिस्सों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.

हमलों की वजह से बंद है मानवीय सहायता
वहीं, इस हिंसा की वजह से पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी एल फशेर में घेराबंदी जारी थी, जिसके चलते मई 2024 से अब तक कम से कम 1 हजार लोग मारे गए थे और 1,143 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे. वहीं, सूडान में बढ़ते हमलों की वजह से एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा सहायता संगठन 'डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' (एमएसएफ) ने आज से अपनी सेवाएं बंद कर दी थी.

 

Read More
{}{}