Polygamy in Russia: रूस में इन दिनों मुसलमानों के बहुविवाह का मामला गर्माया हुआ है. यहां की सबसे बड़े मुस्लिम संगठन ने मुस्लमानों को कई बीवियां रखने वाले फतवे को वापस ले लिया है. रूसी अभियोजक जनरल के दफ्त ने रूस के मुसलमानों के मजहबी इंतेजामिय के जानकारों की परिषद 'काउंसिल ऑफ स्कॉलर्स ऑफ स्प्रीचुअल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ रशिया' (DUM) की तरफ से 17 दिसंबर को जारी किए गए दस्तावेज़ को गौर कानूनी माना है. मुस्लिम संगठन ने मुसलमानों को इस शर्त पर चार बीवी रखने की इजाजत दी थी कि अगर वह मजहबी तरीके से शादी करते हैं और हर बीवी को बराबरी से रहने के लिए अलग-अलग जगह देतें हैं. अब वापस लिए गए फतवे में मुस्लिम मर्दों से सभी बीवियों को "बराबर समय" देने की गुजारिश की गई है.
नकाब पर पाबंदी
माना जाता है कि रूस में मुस्लिम संगठन ने राष्ट्रपति पुतिन के डर से ये फैसला लिया है. मुसलमानों को एक से ज्यादा बीवियां रखने की इजाजत रूस में शादी पर बने कानूनों का उल्लंघन है. इससे पहले रूस में 3 जुलाई को नकाब पर पाबंदी लगा दी गई थी. रूस के दागेस्तान में पूरे चेहरे को ढकने वाले नकाम पर तब पाबंदी लगाई गई थी जब यहां चर्चों को निशाना बना कर हमले किए गए थे. इन हमलों में 22 लोगों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें: इस्लाम खलीलोव को दिया गया 'रशियन मुस्लिम मेडल'; किया था ये बहादुरी वाला काम
रूस में शादी
रूस में बहुविवाह की इजाजत दिए जाने पर एक रूसी अधिकारी ने कहा कि "धार्मिक शादियों को रूस के कानून में इजाजत नहीं है." रूस में आबादी का 10 फीसद मुस्लिम रहते हैं. कई इलाकों में इनकी तादाद ज्यादा है. रूस में जिन इलाकों में ज्यादा मुस्लिम आबादी है उसमें चेचन्या, दागेस्तान और इंगूशेटिया शामिल हैं.
इस्लाम में शादियों की इजाजत
आपको बता दें कि इस्लाम में बहुविवाह करने की इजाजत है. शरिया कानू के मुताबिक एक मुस्लिम शख्स 4 शादियां कर सकता है. हालांकि इस्लाम में इसके लिए भी कई शर्तें रखी गई हैं. शर्त यह है कि जिस शख्स ने 4 शादियां की हैं, वह चारों बीवियों के साथ इंसाफ करे. चारों को बराबर समझे.